Shravasti : कर वसूली बढ़ाने के लिए अभियान चलाएं अधिकारी

संवाददाता

श्रावस्ती। राजस्व वसूली से जुडे समस्त विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरुप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गयी तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में वसूली से जुडे विभागीय अधिकारियों के साथ कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से लें और विशेष रुचि लेकर वसूली करके अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। वाणिज्य कर, परिवहन विभाग, अलौह खनन एवं आबकारी की वसूली लक्ष्य से कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रत्येक दशा में वसूली कर लक्ष्य को भी पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के बड़े बकायदारों को सूचीबद्ध करके शत-प्रतिशत वसूली करायी जाए। स्टाम्प चोरी की शिकायत पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्टाम्प की जांच कराकर कार्यवाही अमल में लायी जाए। आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि प्रवर्तन कार्य में तेजी लाकर अवैध नकली शराब रोकने हेतु कार्यवाही की जाए तथा वसूली से जुड़े विभागों को निर्देश दिया गया है कि वसूली राज्य औसत से कम न हो। परिवहन एवं वाणिज्य कर विभाग टीम बनाकर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डीपी सिंह ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, इकौना रोहित एवं जमुनहा सौरभ शुक्ला, उपजिलाधिकारी रोहित, तहसीलदार भिनगा रामप्यारे, जमुनहा मो. अहमद फरीद खान, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर कृष्ण मुरारी यादव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनीत कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा यदुनाथ, नाजिर अनूप तिवारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों पर कार्य देख रहे लिपिक क्रमशः विपिन चटर्जी, अश्वनी यादव, खनन निरीक्षक एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढें : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!