Shravasti : एकता दिवस के रूप में मनेगी पटेल जयंती
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि सरकार के आदेशानुसार प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 31, अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में उत्साह के साथ भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिसके लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया है कि 31 अक्टूबर 2022 को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके लिए जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र भेजकर शासन के मंशा अनुरूप सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाने का निर्देश दिया है। सीडीओ ने जिला विद्यालय निरीक्षक संत प्रकाश एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह को अधीनस्थ इंटर कॉलेजों एवं परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कराए जाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ उन्होंने जिला खेल अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र को भी आपस में समन्वय बनाकर एकता दौड़ (यूनिटी रन) आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने यह भी कहा है कि शासन की मंशानुरूप लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाए। कार्यालयों में उनके चित्र पर माल्यार्पण राष्ट्रीय एकता दिवस के अंतर्गत सभी अधिकारियों कर्मचारियों राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए शपथ भी दिलाया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया है कि उक्त कार्यक्रम आयोजित कराने के बाद संक्षिप्त विवरण सहित फोटोग्राफ्स एवं वीडियो में उपलब्ध कराए जाएं।
यह भी पढें : बालिकाओं का नव निर्मित हास्टल देख चढ़ा CDO का पारा
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी