भोलेनाथ की महिमा गाकर बंकू सिस्टर्स ने बांधा समां
Shivratri Jagran में देर रात तक गूंजे भजन, हजारों श्रद्धालु झूमे
संवाददाता
गोंडा। सावन माह के अंतिम दिवस पर शुक्रवार रात बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर परिसर में आयोजित Shivratri Jagran में भक्ति का माहौल चरम पर रहा। बाबा दुख हरण नाथ मंदिर सेवा समिति के सदस्य संदीप मेहरोत्रा द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक विशाल श्रीवास्तव की गणेश वंदना से हुई।
इसके बाद सुप्रसिद्ध भजन गायिका बंकू सिस्टर्स ने जब Shivratri Jagran में ‘लहर-लहर लहराए झंडा बजरंग बली का’, ‘शिव ताण्डव स्त्रोत’, ‘महिषासुर मर्दानी’, ‘रण में कूद पड़ी महाकाली’, ‘शरण तुम्हारी शरण’, ‘डमक डम डमरू रे बाजे’ और ‘ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने पूरा कैलाश पर्वत मगन हो गया’ जैसे भजन प्रस्तुत किए, तो पूरा पंडाल झूम उठा।
भजन गायक पंकज निगम ने Shivratri Jagran में ‘चढ़ा दो एक लोटा जल प्रेम से अबकी सावन में’ और ‘श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, काशी के वासी बैठे हैं मक्के मदीने में’ जैसी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। वहीं राघव पंडित ने ‘शिव की शरण में आजा’ और ‘ॐ नमः शिवाय बोलो’ से माहौल को और भक्तिमय बना दिया।
यह भी पढें : Kakori Train Action शताब्दी समारोह में दिखी राष्ट्रभक्ति

धर्मेन्द्र पांडेय ने ‘मेरा आपकी कृपा से’ और ‘जय राम लला जय जनक लली’ जैसे भजनों से Shivratri Jagran की रात को और रंगीन बना दिया। कार्यक्रम का संचालन अनुभव यादव ने किया, जबकि संगीत संगत शोमेश मिश्रा म्यूजिकल ग्रुप ने दी।
जागरण के दौरान राजा छलिया ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गईं विविध झांकियां भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। देर रात तक मंदिर प्रांगण में भजनों की गूंज बनी रही और हजारों भक्त भाव-विभोर होकर नाचते-गाते रहे।
इस अवसर पर दुख हरण नाथ मंदिर के महंत राघवेन्द्र मोहन, संदीप मेहरोत्रा, समाजसेवी संतोष सोनी, अमित सोनी, दीपक मराठा, उमेश शुक्ला, रवि सोनी, केडी मिश्रा, राबिन सिंधी, सूर्य प्रकाश सोनी, वरदान मेहरोत्रा, दीपा मेहरोत्रा, तान्या मेहरोत्रा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढें : Raksha Bandhan Celebration: पुलिस के साथ बंधा विश्वास का धागा
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
