Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडागोंडा में शिवपाल यादव का विस्फोटक बयान

गोंडा में शिवपाल यादव का विस्फोटक बयान

करणी सेना है आतंकवादी मानसिकता वाला संगठन-शिवपाल यादव

शिवपाल यादव बोले-पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने का अब सही समय

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव का बड़ा और विवादास्पद बयान सामने आया। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने गोंडा पहुंचे शिवपाल यादव ने करणी सेना को आतंकवादी प्रवृत्ति वाला संगठन बताते हुए केंद्र सरकार पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब समय आ गया है जब भारत को ‘पाक अधिकृत कश्मीर’ यानी पीओके को हर हाल में वापस ले लेना चाहिए।

कार्यक्रम में पहुंचने पर शिवपाल यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मंच पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना समाजवादी पार्टी की पुरानी मांग रही है, ताकि दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्ग को उनका वास्तविक हक मिल सके। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार यह घोषणा समाजवादी पार्टी के दबाव में कर रही है, पर उसे इसका श्रेय नहीं मिलने वाला, क्योंकि वह आम जनता की महंगाई और बेरोजगारी जैसी मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटकाने का काम कर रही है।

गोंडा में शिवपाल यादव का तीखा बयान
गोंडा में शिवपाल यादव का तीखा बयान

करणी सेना पर किया तीखा हमला
शिवपाल यादव का बयान कार्यक्रम के दौरान तब और ज्यादा विवादास्पद हो गया जब उन्होंने करणी सेना को ‘आतंकवादी मानसिकता वाला संगठन’ कह डाला। उन्होंने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को दी गई धमकी का जिक्र करते हुए कहा कि यदि कोई संगठन सार्वजनिक रूप से एक राज्यसभा सांसद को जान से मारने की धमकी देता है, तो उसे आतंकवादी मानसिकता वाला ही माना जाएगा। उन्होंने सवाल किया कि ऐसी प्रवृत्तियों को भाजपा सरकार आखिर क्यों संरक्षण दे रही है।

यह भी पढें: जबरदस्त बलोच विद्रोह से हिल गया पाकिस्तान

कश्मीर में आतंकी हमलों पर सरकार को घेरा
शिवपाल यादव ने कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब-जब देश में आतंकवादी हमले हुए हैं, समाजवादी पार्टी ने हर बार राष्ट्र के साथ खड़े होकर आतंकवाद का विरोध किया है। लेकिन यह चिंताजनक है कि तमाम सुरक्षा दावों के बावजूद आतंकी देश में घुस कैसे आए। इंटेलिजेंस एजेंसियां कहां थीं? सरकार को इसका जवाब देना चाहिए।

गोंडा में शिवपाल यादव का तीखा बयान

पीओके को भारत में मिलाने की पुरजोर वकालत
शिवपाल यादव का बयान इस मुद्दे पर और भी आक्रामक हुआ जब उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावों में वादा किया था कि वह पीओके को भारत में शामिल करेगी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को हर उस क्षेत्र पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो हमारी भूमि का हिस्सा है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ी है, लेकिन सिर्फ बातों से कुछ नहीं होगा।

मदरसों और दरगाह मेले पर प्रतिबंध को बताया पक्षपात
शिवपाल यादव का बयान मदरसों पर कार्रवाई और बहराइच के प्रसिद्ध दरगाह मेले पर प्रतिबंध को लेकर भी सामने आया। उन्होंने इसे धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया। कहा कि 500 वर्षों से चली आ रही परंपरा को रोकना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपातपूर्ण निर्णय है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सिर्फ दिखावे के लिए धर्म की बात करती है, असल में वह सांप्रदायिक सौहार्द को तोड़ने में लगी है।

गोंडा में शिवपाल यादव का विस्फोटक बयान

यह भी पढें: कानपुर दुष्कर्म कांड : सगी बड़ी बहन बनी दुश्मन!

बृजभूषण सिंह के बयान को लेकर साधा निशाना
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के उस बयान पर कि सरकार में विधायकों की कोई औकात नहीं है, शिवपाल यादव का बयान और अधिक तीखा हो गया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के ही वरिष्ठ नेता लोकतंत्र की हत्या की बात कहें तो यह साबित करता है कि वर्तमान सरकार जनप्रतिनिधियों की गरिमा को तार-तार कर रही है।

महंगाई और टैक्स नीति को बताया जनता को लूटने का तरीका
शिवपाल ने जीएसटी की चर्चा करते हुए सरकार पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि एक टैक्स की बात कहकर लोगों को बरगलाया गया, लेकिन अब 18 फीसद से ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने इसे जनता को लूटने का सीधा तरीका बताया और कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर देश को पीछे ले जा रही है।

जनता को अब फैसला लेना होगा
शिवपाल यादव का बयान का अंत एक सशक्त अपील के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता को जागना होगा। यह सरकार अर्थव्यवस्था, रोजगार, सामाजिक समरसता हर मोर्चे पर असफल रही है। इसलिए देश को एक नई दिशा देने के लिए अब बदलाव अनिवार्य हो गया है।

गोंडा में शिवपाल यादव का विस्फोटक बयान

यह भी पढें: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, उमड़ा भावनाओं का ज्वार

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

यह भी पढें: डीएम गोंडा के अभियान को मिली जबरदस्त रफ्तार

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular