Sharavasti News : डीएम ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा
संवाददाता
श्रावस्ती। जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी ने विकास खण्ड जमुनहा के अंतर्गत वीरगंज बाजार पहुँचकर कंटेन्मेंट जोन/हॉटस्पाट क्षेत्र का लिया जायजा तथा पोजटिव पाए गए व्यक्तियो के परिवार वालो से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना, और क्षेत्र वासियो से धैर्य एवं संयम से रहने की अपील की है तथा इसके साथ ही इस बीमारी से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने के साथ ही, मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एहतियात बरत कर ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। इसलिए सभी लोग सतकर्ता/एहतियात बरते खुद सुरक्षित रहे ,स्वस्थ्य रहे और परिवार को भी सुरक्षित और स्वस्थ्य रखें। जिलाधिकारी ने कंटेन्मेंट जोन में साफ सफाई/सेनेटाइजेशन की व्यवस्था निगरानी टीमो को घर-घर जाकर लोगो को जागरूक करने, पॉजीटिव आये व्यक्तियो के सम्पर्क में आने वाले लोगो की भी पूरी हिस्ट्री तैयार करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया है। इसके साथ ही क्षेत्र वासियो को कोई दिक्कत न होने पाए इसके लिए हाउस टू हाउस आपूर्ति व्यस्थाएं को सुनिश्चित करने हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया है। इसके साथ ही कंटेन्मेंट जोन के लिए सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। वही हाऊस टू हाउस सर्वे कराने हेतु जिलाधिकारी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुनहा को निर्देश दिया है। जिलाधिकारी के कंटेन्मेंट एरिया का जायजा लेने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष, उप जिलाधिकारी आरपी चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी डा. जितेन्द्र नाथ दूबे उपस्थित रहें।