Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेश50 हजार के इनामी Shooter Shahrookh Pathan का खौफनाक अंत! मुठभेड़ में...

50 हजार के इनामी Shooter Shahrookh Pathan का खौफनाक अंत! मुठभेड़ में ढेर

गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर था Shahrookh Pathan

प्रादेशिक डेस्क

मेरठ! उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सोमवार को कुख्यात शूटर Shahrookh Pathan का अंत कर दिया। गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े इस शूटर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में देर रात हुई जबरदस्त मुठभेड़ में एसटीएफ ने मार गिराया।

ASP बृजेश कुमार के मुताबिक, STF को Shahrookh Pathan की लोकेशन मिलने के बाद घेराबंदी की गई थी। बिजोपुरा तिराहे पर रोकने पर उसने पुलिस पर 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसके पास से तीन पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस और एक ब्रेजा कार बरामद की गई है।

साइकिल पंचर की दुकान चलाने से लेकर शूटर तक का सफ़र
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, Shahrookh Pathan पर हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और धमकी सहित 12 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज थे। करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे इस शूटर को STF लंबे समय से तलाश रही थी। शुरुआत में Shahrookh Pathan साइकिल पंचर की दुकान चलाता था। बाद में चोरी की वारदातों में शामिल होते हुए वह संजीव जीवा गैंग तक पहुंच गया। 2015 में बिजनौर जेल से पेशी पर आए बंदी आसिफ जाहिदा की हत्या कर उसने अपराध जगत में अपनी क्रूर पहचान बनाई। इसके बाद उसने गवाह रहे आसिफ के पिता को भी मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढें: Chhangur का खतरनाक षड्यंत्र! ISI एजेंट्स से कराना चाहता था हिंदू महिलाओं की शादी

50 हजार के इनामी Shooter Shahrookh Pathan का खौफनाक अंत! मुठभेड़ में ढेर
Shahrookh Pathan

कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या कर फैलाई थी सनसनी
2017 में हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी की हत्या कर Shahrookh Pathan ने एक बार फिर से सनसनी फैला दी। इन वारदातों के बाद उस पर ₹50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था। गिरफ्तार होने के बाद गोल्डी मर्डर केस में उसे उम्रकैद की सजा हुई। करीब छह महीने पहले जमानत पर बाहर आने के बाद उसने दोबारा गवाहों को धमकाना और हत्या की कोशिशें शुरू कर दीं। संभल जिले के बनियाठेर थाने में उस पर हत्या के प्रयास और धमकी देने का मामला दर्ज था।

भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला
मुठभेड़ स्थल से STF को Shahrookh Pathan के पास से 30 एमएम बरेटा पिस्टल, 32 एमएम ऑर्डिनेंस रिवॉल्वर, 9 एमएम देसी पिस्टल, बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार, 7 ज़िंदा कारतूस (9 एमएम), 10 ज़िंदा कारतूस (32 एमएम), 46 ज़िंदा कारतूस (30 एमएम) और 6 खोखा कारतूस बरामद हुए। ASP बृजेश कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 11 मुकदमे दर्ज थे। उसकी मौत से STF को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि वह लगातार वारदातों और गवाहों को धमकाकर न्याय प्रक्रिया में बाधा डाल रहा था।

फरारी और फिर खौफनाक अंत
Shahrookh Pathan करीब डेढ़ साल से फरार था और STF को उसकी तलाश थी। 14 जुलाई को उसकी लोकेशन छपार थाना क्षेत्र में मिली। घेराबंदी के दौरान उसने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाब में हुई मुठभेड़ में वह गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक दुर्दांत अपराधी का इस तरह अंत होना पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस का मानना है कि उसकी मौत से गिरोहों के नेटवर्क को तगड़ा झटका लगेगा और गवाहों में डर का माहौल कम होगा।

यह भी पढें: Radhika Yadav murder case: इस झूठे ताने से तंग पिता ने ले ली जान!

50 हजार के इनामी Shooter Shahrookh Pathan का खौफनाक अंत! मुठभेड़ में ढेर
घटना स्थल से बरामद असलहा व कारतूस

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular