अंबुज भार्गव
बलरामपुर। जिले के एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में अंग्रेजी साहित्य के इतिहास पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें स्नातक एवं परास्नातक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अंग्रेजी साहित्य के इतिहास की विशेष जानकारी प्राप्त की।
विभागाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार शुक्ला ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अंग्रेजी विषय मे राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि विद्यार्थी अंग्रेजी साहित्य के इतिहास की प्रामाणिक पुस्तक का अध्ययन करे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रश्नो को हल करने के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थी अंग्रेजी के महान साहित्यकार द्वारा रचित रचनाओ को उनके ऐतिहासिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक परिपेक्ष्य मे देखे। उन्होने बीसवी शताब्दी की महान साहित्यिक रचना ‘द वेस्टलैंड’ पर भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण
वक्ता डॉ बीएल गुप्ता ने प्रसिद्ध अंग्रेजी कवि तथा फादर आफ इंग्लिश लिटरेचर कहे जाने वाले जेफ्री चासर के व्यक्तित्व एवं डॉ अभय नाथ ठाकुर ने प्रसिद्ध भारतीय अंग्रेजी नाटककार महेश दतानी द्वारा रचित नाटक तारा की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे। वहीं वक्ता आर्या तिवारी ने विद्यार्थियों को अस्तित्ववाद दर्शन के बारे मे बताया। तिवारी ने पोस्ट माडर्न अंग्रेजी साहित्य पर भी चर्चा किया।
इस दौरान विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुआ। मंच संचालन डॉ अभय नाथ ठाकुर ने किया। इस अवसर पर गौरी मिश्रा, शिवम मिश्रा, मेनका, जया, सोनिया यादव, शिवम पाण्डेय आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। अतुल भारद्वाज, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 8619730058
