SBI में है आपका खाता तो जरूर पढ़ लें चेक बुक के यह नियम
बिजनेस डेस्क
मुम्बई। अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में अकाउंट है तो आप ऑनलाइन माध्यम से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अब नई चेकबुक के ऑर्डर के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है और आप ऑनलाइन माध्यम से या एटीएम के जरिए चेकबुक ऑर्डर कर सकते हैं. इसके बाद बैंक आपके रजिस्टर्ड नंबर पर नई चेकबुक भेज देता है. लेकिन, कई बार ग्राहकों की शिकायत आती है कि चेकबुक के लिए अप्लाई करने के कई दिन बाद उन्हें चेकबुक नहीं मिली है. वैसे तो बैंक आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड एड्रेस पर ही चेकबुक भेजता है, लेकिन किसी कारण से चेकबुक आपके घर नहीं पहुंचती है तो दूसरे तरीकों से भी चेकबुक प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि आप किन तरीकों से चेकबुक ले सकते हैं और चेकबुक को लेकर बैंक के क्या नियम हैं. जानते हैं चेकबुक से जुड़ी खास बातें :
हाल ही में एक ग्राहक ने भी ट्विटर अकाउंट के जरिए शिकायत की थी कि उन्हें चेकबुक के लिए ऑर्डर किए हुए टाइम हो गया है और अभी तक उन्हें चेकबुक नहीं मिली है. इसके बाद एसबीआई ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए जवाब दिया और बताया कि चेकबुक को लेकर बैंक के क्या नियम हैं और किस तरह से बैंक की नई चेकबुक हासिल की जा सकती है. एसबीआई बैंक ने बताया, ‘ध्यान रखें कि इंडिया पोस्ट के जरिए स्लिप पर लिखे एड्रेस के हिसाब से चेक बुक डिलिवर की जाती है और डिस्पैच के वक्त consignment number के साथ ग्राहक को इसका मैसेज भी प्राप्त होता है. ज्योग्राफिकल कंडीशन के आधार पर डिलिवरी निर्भर करती है और सामान्य तौर पर चेकबुक डिलिवर होने में सात दिन लग जाते हैं. ऐसे में अपने एरिया पोस्ट ऑफिस से संपर्क करें और अगर आपकी चेकबुक रिटर्न हो जाती है तो यह आपके होम ब्रांच में पहुंच जाएगी, जहां आप अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट और पासबुक जमा करके इसे प्राप्त कर सकते हैं.’ बता दें कि एसबीआई अपने ग्राहकों को एक साल के लिए सीमित चेक देता है. अगर आप इससे ज्यादा चेक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको नई चेक बुक के लिए चार्ज देना होता है. अभी एसबीआई ग्राहकों को सबसे कम चेक दे रहा है, इसलिए एसबीआई के ग्राहकों को ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है. एसबीआई की ओर से बैंक को दिए जाने वाले चेक बुक की संख्या के आधार पर बैंक ग्राहकों को हर महीने का सिर्फ 0.83 चेक देता है यानी पूरा एक चेक भी नहीं. दरअसल, बैंक ग्राहकों को सालभर के सिर्फ 10 चेक देता है और उसके हिसाब से ही ग्राहकों को चेक देना चाहिए. अगर आपको ज्यादा चेक की आवश्यकता है तो फीस जमा करके नई चेकबुक लेनी होगी. अगर बैंक से नई चेक बुक लेना चाहते हैं तो आपको 10 चेक की चेकबुक के लिए 40 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा. वहीं. 40 चेक की चेकबुक लेने के लिए 75 रुपये फीस प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा. ऐसे में ज्यादा जरूरत होने पर ही चेक का इस्तेमाल करें, वर्ना आपको हर चेक के लिए एक्सट्रा भुगतान करना होगा.
हमारी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.hindustandailynews.com पर क्लिक करें।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310