SBI के नए चेयरमैन का नाम प्रस्तावित, नहीं बढ़ेगा रजनीश का कार्यकाल
बिजनेस डेस्क
नई दिल्ली. बैंक बोर्ड ब्यूरो ने शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक के अगले चेयरमैन के लिए दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश की है. बोर्ड ने यह भी बताया कि इस वैकेंसी के लिए सी एस शेट्टी रिजर्व लिस्ट में रहेंगे. बैंक बोर्ड ब्यूरो की इस सिफारिश के बाद यह भी साफ हो गया है कि मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का कार्यकाल नहीं बढ़ेगा. दिनेश कुमार खारा और सी एस शेट्टी फिलहाल एसबीआई के प्रबंध निदेशक हैं. मौजूदा चेयरमैन रजनीश कुमार का कार्यकाल सात अक्टूबर को खत्म हो रहा है. कुमार को अक्टूबर 2017 में 3 साल के लिए नियुक्त किया गया था. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के बीच उम्मीद की जा रही थी कि रजनीश कुमार का कार्यकाल कम से कम एक बार के लिए बढ़ सकता है. दिनेश खारा देश के इस सबसे बड़े बैंक के जीबी एंड एस विंग के प्रमुख हैं. वे बोर्ड स्तरीय पोस्ट पर हैं और एसबीआई के गैर-बैंकिंग ईकाईयों के बिजनेस को देखते हैं. कैबिनेट अप्वाइंटमेंट कमेटी ने इसके पहले अश्विनी भाटिया को एसबीआई का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया था. भाटिया के अलावा, अरिजीत बसु, सी एस शेट्टी और दिनेश खारा भारतीय स्टेट बैंक के तीन प्रबंध निदेशक हैं.