सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान गर्भवती पाई गई

सौरभ हत्याकांड की मुस्कान की दिनचर्या बदली!

अपने प्रेमी के साथ मेरठ जेल में निरुद्ध सौरभ हत्याकांड की मुस्कान

जेल में परीक्षण के दौरान मुस्कान पाई गई प्रेगनेंट, डाइट प्लान में हुआ बदलाव

प्रादेशिक डेस्क

मेरठ। सौरभ हत्याकांड अब न सिर्फ एक दिल दहला देने वाला अपराध बन गया है, बल्कि इसका कानूनी और सामाजिक प्रभाव लगातार गहराता जा रहा है। इस बहुचर्चित मामले की मुख्य आरोपित मुस्कान, जो अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ पति सौरभ राजपूत की हत्या में नामजद है, अब गर्भवती पाई गई है। इस घटनाक्रम ने न सिर्फ जांच एजेंसियों को चौकन्ना किया है, बल्कि जेल प्रशासन को भी मुस्कान के खानपान और स्वास्थ्य की विशेष व्यवस्था करनी पड़ी है।

पति की हत्या कर ड्रम में भर दिया था शव
तीन मार्च को हुई सौरभ हत्याकांड के बाद मुस्कान और साहिल ने शव को प्लास्टिक के ड्रम में सीमेंट से ढंक दिया और शिमला घूमने निकल गए। 17 मार्च को लौटकर मुस्कान ने मायके में हत्या की सूचना दी और 18 मार्च को पुलिस ने साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया। 19 मार्च को दोनों को जेल भेज दिया गया। पांच अप्रैल को उसे लगातार उल्टियों और चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद जेल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से महिला विशेषज्ञ भेजने का अनुरोध किया। सात अप्रैल को महिला डॉक्टर ने जेल के भीतर ही मुस्कान की जांच की और अल्ट्रासाउंड की सलाह दी।

यह भी पढें: तत्काल टिकट नियम परिवर्तन से एजेंटों को झटका

डाइट में शामिल किया गया फल और पौष्टिक पदार्थ
11 अप्रैल को जब मुस्कान को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज लाया गया, तब जांच में सामने आया कि वह चार से छह सप्ताह की गर्भवती है। इस पुष्टि के साथ ही जेल प्रशासन को उसे विशेष खानपान उपलब्ध कराने के निर्देश जारी करने पड़े। अब उसके खाने में आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी और पोटैशियम से भरपूर सामग्री जोड़ी गई है। फल भी शामिल कर लिए गए हैं। जेल मैन्युअल के अनुसार गर्भवती महिलाओं के लिए निर्धारित डाइट का पालन किया जा रहा है।

36b
सौरभ हत्याकांड की अभियुक्त मुस्कान के माता पिता।

मुस्कान के परिजनों ने कसा किनारा
इस बीच, सौरभ हत्याकांड के बाद मुस्कान के परिजनों ने इस घटनाक्रम से स्वयं को अलग कर लिया है। उसके माता-पिता ने स्पष्ट कर दिया है कि मुस्कान अब उनके लिए मर चुकी है। उन्होंने केवल मुस्कान की बेटी पीहू को ही अपनाने का निर्णय लिया है, जबकि गर्भ में पल रहे शिशु से कोई सरोकार नहीं रखने की बात कही है। सौरभ के परिवार ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि यदि डीएनए परीक्षण के बाद यह सिद्ध होता है कि बच्चा सौरभ का है, तभी वे उसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि उन्हें यह बच्चा मुस्कान के प्रेमी साहिल का लग रहा है और वे इसकी जिम्मेदारी नहीं लेंगे।

यह भी पढें: अंबेडकर जयंती पर यहां खुले रहेंगे बैंक!

क्या होगा नवजात का भविष्य?
सौरभ हत्याकांड ने जहां समाज को झकझोरा है, वहीं अब मुस्कान की गर्भावस्था और जेल में उसके लिए की जा रही व्यवस्थाएं भी चर्चा का विषय बन गई हैं। जेल प्रशासन को अब सप्ताह में एक बार महिला चिकित्सक को बुलाकर मुस्कान और बच्चे की स्थिति की जांच करनी होगी। वहीं, मीडिया की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि डीएनए जांच के बाद सच्चाई क्या सामने आती है और इस बच्चे का भविष्य क्या होगा।

घटना ने खड़े किए कई सवाल
सौरभ हत्याकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या मुस्कान जेल में सुरक्षित गर्भावस्था पूरी कर पाएगी? क्या यह बच्चा सौरभ का है या साहिल का? क्या भारतीय दंड प्रणाली ऐसे मामलों में मानवीय आधार पर नए दिशा-निर्देश बनाएगी? अभी तक की स्थिति से स्पष्ट है कि सौरभ हत्याकांड अब केवल एक आपराधिक मामला नहीं रह गया है, बल्कि यह सामाजिक, पारिवारिक और कानूनी स्तर पर बहस और नीतिगत फैसलों का विषय बन चुका है।

36a

यह भी पढें: गर्भवती की मौत से उपजा बवाल

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

error: Content is protected !!