Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडलबस्ती मंडलSant Kabir Nagar : दो डाक्टरों समेत 42 नए मरीज मिले

Sant Kabir Nagar : दो डाक्टरों समेत 42 नए मरीज मिले

संवाददाता

संतकबीरनगर। जिले में शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में दो चिकित्सक सहित कोरोना के 42 रोगी पाए गए। संक्रमितों में स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मचारी भी शामिल हैं। सभी को होम आइसोलेशन या फिर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 40 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले संदिग्ध लोगों की जांच के लिए कैम्प लगाकर स्वाब का नमूना लिया गया। इसकी पुष्टि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने की है।
जिले में शुक्रवार को भी सबसे अधिक संक्रमित रोगियों की तादाद खलीलाबाद ब्लाक क्षेत्र में रही। यहां पर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल के दो स्वास्थ्य कर्मी भी इस वायरस के गिरफ्त में हैं। इसी प्रकार बंजरिया, मनियरा और बरदहिया में दो-दो लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है। शहर के टीचर कालोनी और डीघा में तीन-तीन लोग कोरोना के संक्रमण में हैं। इसके अलावा एक मरीज मैलानी में मोहल्ले में पाया गया है। बघौली ब्लाक के देवापार और बघुआ में एक-एक रोगी संक्रमित पाए गए हैं। हैंसर ब्लाक में सीएचसी मलौली की स्टाफ नर्स कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं। इसके अलावा मलौली गांव, सोनारी, कटारमिश्र, तिघरा गांव में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसी प्रकार मेहदावल में दस, सेमरियावां में सात रोगी और पीएचसी पौली के दो चिकित्सक भी कोरोना वायरस के गिरफ्त में हैं। इसके अलावा एक मरीज अन्य जिले का है। इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन या फिर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 239 रही। शुक्रवार को 40 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई। कुल 1446 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular