Tuesday, January 13, 2026
HomeमनोरंजनSaiyaara Controversy: कोरियन फिल्म की 'कॉपी' है नई फिल्म?

Saiyaara Controversy: कोरियन फिल्म की ‘कॉपी’ है नई फिल्म?

‘अ मोमेंट टू रिमेंबर’ से तुलना तेज़, सोशल मीडिया पर उठे गंभीर सवाल

Saiyaara Controversy में फंसे मोहित सूरी, फिर लगा प्लॉट चुराने का आरोप

मनोरंजन डेस्क

मुंबई। Saiyaara को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नई बहस तेज हो गई है। एक तरफ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर उस पर एक कोरियन फिल्म की हूबहू कॉपी होने का आरोप भी लग गया है। आरोप लगाने वालों का कहना है कि मोहित सूरी की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई कोरियन क्लासिक ‘A Moment to Remember’ की कहानी पर आधारित है।

फिल्म ‘Saiyaara’ में अभिनेता अहान पांडे और अनीता पड्डा की जोड़ी को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है। महज तीन दिन में फिल्म 80 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है, और ऐसा अनुमान है कि जल्द ही यह 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है। लेकिन इसी जबरदस्त सफलता के बीच सोशल मीडिया पर उठी कॉपी का शोर, इसकी चमक फीकी करने की कोशिश में है।

फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी अब तक इस Saiyaara विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं। लेकिन दर्शकों के एक वर्ग ने ट्विटर (अब एक्स) और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें ‘Saiyaara’ और ‘A Moment to Remember’ के कई सीन, प्लॉट डिटेल्स और यहां तक कि क्लाइमैक्स तक को भी एक जैसा बताया गया है।

एक यूजर ने कमेंट किया, ‘Saiyaara एक कोरियन फिल्म की कॉपी है। मोहित सूरी का इतिहास रहा है कि वो कोरियन और साउथ फिल्मों से प्रेरणा लेकर कहानियां गढ़ते हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘अगर आपने ‘A Moment to Remember’ देखी है, तो आप समझ जाएंगे कि Saiyaara किस हद तक उसी का हिंदी वर्जन है।’

यह भी पढें: Saiyaara में गोंडा का लाल भी मचा रहा धमाल!

Saiyaara Controversy: कोरियन फिल्म की 'कॉपी' है नई फिल्म?

IMDb पर कोरियन फिल्म को 8.1 की जबरदस्त रेटिंग मिली है और दुनियाभर में इसे आलोचकों व दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। उसकी कहानी में प्यार, बिछड़ने और मानसिक बीमारी के इमोशनल पहलुओं को इतने सधे हुए ढंग से पिरोया गया है कि दर्शक खुद को उसमें खो बैठते हैं। इसी के समान कथानक और घटनाक्रम होने की वजह से अब Saiyaara को लेकर यह प्रश्न उठाया जा रहा है कि क्या यह फिल्म ‘प्रेरित’ है या वास्तव में एक अस्वीकृत रीमेक?

मोहित सूरी पर इससे पहले भी ‘एक विलेन’ को कोरियन फिल्म ‘I Saw The Devil’ से प्रेरित बताया गया था। इसलिए Saiyaara को लेकर इन आरोपों ने उनकी साख पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि दर्शकों की भावनाएं अब भी Saiyaara के पक्ष में हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के इमोशनल दृश्यों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शकों को रोते हुए और कैरेक्टर से जुड़ते हुए देखा जा सकता है।

फिल्म की कमाई भी तेजी से बढ़ रही है। रिलीज के पहले दिन 21 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन शुरुआती अनुमानों के अनुसार 34 करोड़ का कलेक्शन हुआ है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मानते हैं कि यदि यही गति बनी रही तो सोमवार तक फिल्म 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर सकती है।

Saiyaara को लेकर जहां एक ओर इसके कलाकारों को सराहना मिल रही है, वहीं दूसरी ओर इसका कथानक कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है। क्या दर्शकों की भावनाओं से जुड़ने के लिए सिर्फ एक भावनात्मक कहानी काफी है या ओरिजिनलिटी भी उतनी ही जरूरी है?

फिलहाल इस फिल्म के बहाने एक बार फिर यह सवाल भी गूंज रहा है कि बॉलीवुड में मौलिकता का संकट क्यों बना हुआ है। आने वाले दिनों में मोहित सूरी की प्रतिक्रिया और कानूनी या कॉपीराइट विवाद की संभावनाओं पर सबकी नजरें रहेंगी।

यह भी पढें: Earthquake in Russia: एक घंटे में पांच खतरनाक झटके

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular