Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडा10 अगस्त तक गोंडा में रहेगा route diversion

10 अगस्त तक गोंडा में रहेगा route diversion

सावन मेला के चलते जिले में SP ने लागू किया भीड़ प्रबंधन योजना

route diversion के चलते कई मार्गों पर वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा (उप्र)। श्रावण मास में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की भारी भीड़ के मद्देनज़र गोंडा पुलिस प्रशासन ने route diversion की व्यापक योजना तैयार की है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शनिवार को बताया कि 13 जुलाई से 10 अगस्त 2025 तक जिले में route diversion की व्यवस्था लागू रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके तथा किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी से बचा जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि route diversion के तहत गोंडा से अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर की तरफ जाने वाले हल्के एवं भारी वाहनों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ से बाराबंकी, गोंडा होकर गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर आदि जिलों को जाने वाले वाहनों को दर्जीकुआं से डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन झिलाही रेलवे क्रासिंग, मनकापुर-उतरौला रोड, डुमरियागंज होकर गंतव्य को जाएंगे।

इसी तरह route diversion योजना के तहत कुछ वाहन मोतीगंज-मनकापुर मार्ग से मसकनवा बाजार, बभनान होकर तथा अन्य वाहन धानेपुर-उतरौला रोड से बेवा चौराहा और डुमरियागंज के रास्ते गंतव्य को भेजे जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि लखनऊ और गोरखपुर के बीच चलने वाले भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के प्रयोग की सलाह दी गई है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर नवाबगंज होकर लोलपुर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।

यह भी पढें: केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला करारा हमला!

10 अगस्त तक गोंडा में रहेगा route diversion

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि route diversion के चलते बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा से अयोध्या होते हुए लखनऊ जाने वाले वाहनों को जरवल रोड, टिकोरा मोड़, चहलारी घाट रोड, सिंधौली होकर सीतापुर-लखनऊ मार्ग से भेजा जाएगा। कर्नलगंज, परसपुर और तरबगंज से नवाबगंज पहुंचने वाले भारी वाहनों को कटी तिराहा से मनकापुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कटी तिराहा नवाबगंज से अयोध्या की ओर केवल श्रद्धालुओं और उनके वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। लकड़मंडी तिराहा से नयाघाट पुल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा और केवल पैदल श्रद्धालुओं को ही वहां जाने की अनुमति होगी।

पुलिस अधीक्षक ने route diversion के तहत लोलपुर से नवाबगंज जाने वाले वाहनों को कोल्हमपुर की तरफ डायवर्ट करने की जानकारी दी। केवल श्रद्धालु और उनके वाहन ही लोलपुर से लकड़मंडी-नवाबगंज तक जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि उतरौला-बलरामपुर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को जानकीनगर पुलिस चौकी (थाना इटियाथोक) से डायवर्ट कर आर्यनगर, कटरा बाजार, कर्नलगंज होते हुए गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। यह डायवर्जन गोण्डा शहर क्षेत्र में वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में प्रभावी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक ने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे निर्धारित route diversion का पालन करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। उन्होंने कहा कि जिले की यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस इस दौरान कड़ी निगरानी रखेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढें: महिलाओं की घर वापसी पर अपर्णा का बड़ा बयान

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular