छत्तीसगढ़ की राजधानी में आमने-सामने से भिडे़ माजदा व ट्रेलर
राज्य डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और बलौदाबाजार के बीच स्थित सारागांव के पास रविवार देर रात हुआ Road Accident इतना भीषण था कि मौके पर ही 14 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर फैली चीख-पुकार ने हर किसी को दहला दिया। हादसा उस वक्त हुआ जब छठी कार्यक्रम से लौट रहे एक मालवाहक माजदा वाहन को तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी।
Road Accident बना सामूहिक शोक का कारण
मृतकों में 9 महिलाएं, 2 युवतियाँ, 1 युवक और एक 6 महीने की बच्ची शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने पुष्टि की कि अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है और 12 लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं। यह हादसा केवल एक सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि पूरे एक परिवार के लिए जीवन का सबसे काला दिन बन गया।
छठी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ भयानक टकराव
Road Accident में जान गंवाने वाले लोग पुनीत साहू नामक व्यक्ति के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी रिश्तेदार चटौद इलाके के निवासी थे और मालवाहक माजदा में सवार होकर लौट रहे थे। जैसे ही सारागांव के पास पहुंचे, एक ट्रेलर ने पहले माजदा को टक्कर मारी, फिर माजदा सामने खड़े दूसरे ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कई शवों के अंग क्षत-विक्षत होकर टुकड़ों में बिखर गए।
यह भी पढें: Blp News : पति ने पत्नी को जिंदा जलाया
Road Accident में मृतकों की सूची बढ़ सकती है
इस दुखद घटना में घायल हुए 12 से ज्यादा लोगों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा और अंबेडकर मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया। मेडिकल सूत्रों के अनुसार कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।

प्रशासन ने दिखाई तत्परता, Collector पहुंचे अस्पताल
घटना की गंभीरता को देखते हुए रायपुर के कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह खुद अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि Road Accident एक अत्यंत दर्दनाक हादसा है। 10 से ज्यादा लोगों के निधन की पुष्टि हो चुकी है और बाकी का इलाज जारी है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और NH पर जाम खुलवाने का प्रयास जारी है।
मासूम भी नहीं बच सके इस बर्बादी से
इस दुर्घटना में एक छह महीने की बच्ची की मौत सबसे दिल दहला देने वाली खबर रही। छठी जैसे खुशियों भरे पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे इन लोगों के लिए किसी ने नहीं सोचा था कि कुछ ही पल में जीवन का सबसे बड़ा संकट सामने खड़ा होगा।
यह भी पढें: वंदे भारत के आगे कपल ने लगा दी छलांग
हाईवे पर लगा भीषण जाम, घंटों तक अफरा-तफरी
Road Accident के बाद रायपुर-बलौदाबाजार हाईवे पर घंटों लंबा जाम लगा रहा। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर जाम हटवाने की कोशिश की। दुर्घटना के बाद घायलों को निकालना भी आसान नहीं था क्योंकि माजदा बुरी तरह से ट्रकों के बीच पिस चुकी थी।
सरकार की प्रतिक्रिया का इंतज़ार
Road Accident पर अब तक राज्य सरकार की ओर से किसी राहत राशि या जांच की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय दिखा। लोगों ने मांग की है कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भारी वाहन चालकों की गति पर नियंत्रण और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किया जाए।
रफ्तार बनी काल, जिम्मेदारी किसकी?
पुलिस शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और वाहन चालकों की लापरवाही को मुख्य कारण मान रही है। Road Accident जैसी घटनाएं यह बताती हैं कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि उसे जमीनी स्तर पर लागू करने की आवश्यकता है।
Road Accident ने पीछे छोड़ी पीड़ा और सवाल
एक परिवार की खुशियाँ मातम में तब्दील हो गईं। मासूम ज़िंदगियाँ, माताएं, बेटियाँ और बेटे अब केवल यादें बनकर रह गए। Road Accident ने यह साबित कर दिया कि हमारे देश की सड़कों पर रफ्तार और लापरवाही मौत का दूसरा नाम बन चुकी है।

यह भी पढें: सास पर गोली चलाने की सनसनीखेज वारदात, फैली दहशत
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
