कार का टायर फटते ही road accident में मां-बेटे समेत तीन की जिंदगी खत्म
अतुल भारद्वाज
गोंडा। जिले में रविवार को हुए भीषण road accident ने एक ही परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। आवास विकास कॉलोनी के प्रमोद गुप्ता के घर चार दिसंबर को बेटे नितिन की शादी थी। समारोह समाप्त होने के बाद रिश्तेदारों को विदा कराने के लिए नितिन कार से अयोध्या एयरपोर्ट जा रहा था, तभी वजीरगंज थाना क्षेत्र के अनभुला मोड़ के पास अचानक कार का टायर फट गया। टायर फटने के कारण कार बेकाबू होकर सामने से आ रही उत्तराखंड परिवहन की बस से टकरा गई।
इस road accident में नितिन के जीजा अक्षत अग्रवाल, जीजा की मां नीता अग्रवाल और मौसेरे भाई आशू अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीछे बैठे तीन लोग दरवाजा टूटने से बाहर गिर पड़े, जबकि आगे बैठे लोग एयरबैग के कारण बच गए।
प्रमोद गुप्ता ने बताया कि बेटी नेहा, दामाद अक्षत, पोती अनाया, दामाद की मां नीता और रिश्तेदार आशू शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। रविवार को सभी को बेंगलुरु लौटने के लिए अयोध्या एयरपोर्ट छोड़ने जाते समय यह दुर्घटना हुई। अक्षत का परिवार मूल रूप से गंगा बैराज कानपुर का रहने वाला था और फिलहाल पूरा परिवार बेंगलुरु में रहता था। अक्षत केनरा बैंक में क्लर्क थे।
दुर्घटना के बाद नितिन और नेहा की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद गोंडा मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर किया गया। तीन वर्षीय अनाया को मामूली चोटें आई हैं। गोंडा मेडिकल कॉलेज के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीएन सिंह ने पुष्टि की कि तीन लोग मृत अवस्था में लाए गए, जबकि दो की हालत अत्यंत नाजुक थी। घायलों के परिजनों की इच्छा पर उन्हें लखनऊ भेज दिया गया।
इस दर्दनाक road accident की जानकारी मिलते ही जिले के अधिकारी सक्रिय हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि मृतकों के शवों को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और जांच की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बड़े road accident पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कार्य में तेजी लाई जाए और घायलों के बेहतर उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
गोंडा-अयोध्या राजमार्ग पर हुए इस road accident ने पूरे जिले में शोक की लहर पैदा कर दी है। शादी का माहौल मातम में बदल गया और प्रमोद गुप्ता का परिवार गहरे सदमे में है, जहां कुछ घंटे पहले तक खुशियां थीं, वहीं अब सिर्फ सन्नाटा और आंसू हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीराम जन्म का अद्भुत रहस्य उजागर, देवताओं ने इसलिए धरा वानर भालू का रूप!
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। अतुल भारद्वाज, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 8619730058
