राजस्थान रॉयल्स ने घर में ही तोड़ी पंजाब किंग्स की अपराजेय रफ्तार
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच में 50 रनों से धमाकेदार जीत
खेल डेस्क
मुल्लांपुर (पंजाब)। आईपीएल 2025 में शनिवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत में संजू सैमसन की टीम राजस्थान ने अपना दबदबा जमाते हुए मेजबान पंजाब को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। इस धमाकेदार जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, वहीं अब तक अजेय रही पंजाब किंग्स को सीजन की पहली हार का स्वाद चखना पड़ा। यह मुकाबला पंजाब किंग्स के लिए खास था क्योंकि टीम अपने नए घरेलू मैदान मुल्लांपुर में पहला मुकाबला खेल रही थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स शुरुआती दो मुकाबलों में हार झेलने के बाद वापसी की राह पर थी और तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर चुकी थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत अहम मानी जा रही थी, लेकिन जो नतीजा निकला, वो पूरी तरह से राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और शानदार आगाज़ किया। यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में फॉर्म में वापसी करते हुए सिर्फ 40 गेंदों में 67 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। जायसवाल के साथ कप्तान संजू सैमसन (38 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया और दोनों ने मिलकर 10.2 ओवर में 89 रनों की साझेदारी की।
यह भी पढें: वक्फ संशोधन विधेयक ’उम्मीद’ बनकर लागू, विवादों के बीच राष्ट्रपति की मुहर
इसके बाद आए रियान पराग ने सिर्फ 25 गेंदों में 43 रन ठोक डाले, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरे 20 ओवर खेलते हुए 4 विकेट पर 205 रन बनाने में सफल रही, जो मुल्लांपुर के मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बन गया। पंजाब की ओर से लॉकी फर्ग्युसन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बाकी गेंदबाज़ पूरी तरह से पिटते नजर आए। बल्लेबाज़ी के बाद राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज़ों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स की कमर तोड़ दी। जॉफ्रा आर्चर ने अपने पहले ओवर में ही प्रियांश आर्या और कप्तान श्रेयस अय्यर को आउट कर टीम को बड़ी शुरुआत दिला दी। पहले ही ओवर में स्कोर 0/2 हो गया था। आर्चर ने अय्यर को इनस्विंग यॉर्कर पर बोल्ड किया जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
यह भी पढें: पंचायत के बाद प्रेमी प्रेमिका की हुई थाने में शादी
जल्द ही पंजाब की टीम 43 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से ग्लेन मैक्सवेल (30) और नेहाल वढेरा (62) ने 88 रनों की साझेदारी कर मुकाबले में कुछ रोमांच लौटाने की कोशिश की, लेकिन 15वें और 16वें ओवर में दोनों के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और अंत में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 155 रन ही बना सकी। राजस्थान रॉयल्स के लिए आर्चर ने 3 विकेट झटके जबकि संदीप शर्मा और महीष तीक्षणा को 2-2 विकेट मिले। प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल ने भी किफायती गेंदबाज़ी की।
यह भी पढें: राम नवमी पर होती है अनंत और असीम राम की पूजा!
इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स की टीम अंक तालिका में ऊपर पहुंच गई है और उसकी नेट रन रेट भी सुधरी है। कप्तान संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा कि टीम ने जिस तरह से संयम और आक्रामकता के संतुलन के साथ खेला, वो बहुत संतोषजनक है। उन्होंने यशस्वी और रियान की पारियों को ‘गेम चेंजर’ करार दिया। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि टॉप ऑर्डर का जल्दी आउट हो जाना और कैच ड्रॉप होना टीम के लिए भारी पड़ा। उन्होंने गेंदबाज़ों की रणनीति पर भी निराशा जताई। राजस्थान रॉयल्स की यह जीत आईपीएल 2025 के शुरुआती उतार-चढ़ाव के बीच टीम के लिए बड़ा आत्मविश्वास बन सकती है। अगले मैच में रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है, जबकि पंजाब की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

यह भी पढें: जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी में बगावत
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी (प्रधान संपादक) मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com