Railway : लखनऊ मेल सहित तीन ट्रेनों की समय सारिणी में आंशिक बदलाव, 25 से लागू होगी नई व्यवस्था
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने परिचालन और ट्रेनों के रफ्तार में बढ़ोत्तरी की वजह से लखनऊ मेल सहित तीन ट्रेनों की समय सारिणी में आंशिक बदलाव किया है। तीनों ट्रेनों की समय सारिणी में आंशिक बदलाव की नई व्यवस्था 25 नवम्बर से लागू होगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के परिचालन को लेकर लखनऊ मेल सहित तीन ट्रेनों की समय सारिणी में 25 नवम्बर से आंशिक बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था 25 नवम्बर से लागू होगी। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल स्पेशल ट्रेन (02229) 25 नवम्बर से नई दिल्ली पांच मिनट पहले पहुंचेगी। अभी लखनऊ मेल स्पेशल ट्रेन सुबह 6:50 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। 25 नवम्बर से यह स्पेशल ट्रेन सुबह 6:45 बजे पहुंचेगी। लखनऊ मेल में पांच मिनट की कमी बरेली, रामपुर और गाजियाबाद में की गई है।
नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली लखनऊ मेल स्पेशल ट्रेन (02230) नई दिल्ली से पांच मिनट पहले रवाना होगी। लखनऊ सुबह 6:55 बजे के स्थान पर सुबह 6:50 बजे पहुंचेगी। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी स्पेशल ट्रेन (02429) शाहजहांपुर दो मिनट पहले पहुंचेगी। नई दिल्ली से लखनऊ आने वाली एसी स्पेशल ट्रेन (02430) की समय सारिणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली महामना स्पेशल ट्रेन (02217) नई दिल्ली 15 मिनट पहले पहुंचेगी। अभी इसका नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 8:20 बजे है।