Railway : पूजा स्पेशल नहीं अब कोविड स्पेशल होगी कुशीनगर एक्सप्रेस
– ट्रेन नंबर और स्टॉपेज में नहीं होगा कोई परिवर्तन
गोरखपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय रेल ने प्रशासन ने पूजा स्पेशल ट्रेन को अगले चार महीने बढ़ाने के लिए बोर्ड को प्रस्ताव दिया गया था। इसमें सेंट्रल रेलवे के कुशीनगर एक्सप्रेस पर मुहर लग गयी है जिससे इसे अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया है।
परिवर्तन सिर्फ इतना है कि 30 नवम्बर के बाद कुशीनगर एक्सप्रेस पूजा स्पेशल नहीं बल्कि कोविड स्पेशल होगी। रेलवे ने दीपावाली और छठ पूजा को देखते हुए जो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं अब उन्हें होली तक चलाने की तैयारी है। दिवाली और छठ ख़त्म हो जाने के बाद भी यात्रियों की भीड़ और मुसाफिरों की डिमांड व सहूलियत को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है।
कॉमर्शियल विभाग की ओर से पहले ही इसका प्रस्ताव पिछले सप्ताह भेजा जा चुका है। 26 नवम्बर तक सभी प्रस्ताव पर मुहर लगने की उम्मीद है। कोरोनाकाल में लॉकडाउन के चलते यूं भी ट्रेनें बंद थीं। रेलवे ने विकल्प के तौर पर क्लोन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया। बाद में त्योहारों को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलायी गयीं। स्पेशल ट्रेनें निरस्त रहेंगी पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रेलवे बोर्ड ने कुछ स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। कुछ मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। 23 नवम्बर को चलने वाली अमृतसर- जयनगर एक्सप्रेस अंबाला से चलाई जाएंगी। निरस्त रहने वाली स्पेशल ट्रेनें 24 नवम्बर को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा। 23 नवम्बर को चलने वाली 05532 अमृतसर-सहरसा।