Railway : कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन दिसम्बर तक, 28 से चलेगी झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ होकर चलने वाली हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस सहित कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन अब 30 और 31 दिसम्बर तक करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन 28 नवम्बर से शुरू होगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। पहले पूजा स्पेशल ट्रेनों को 30 नवम्बर तक के लिए ही चलाया गया था।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कई पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत पिछले महीने की गई थी। यात्रियों की सुविधा के लिए चार पूजा स्पेशल ट्रेनों को दिसम्बर तक चलाया जाएगा। जम्मूतवी के लिए लखनऊ होकर चलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल अब एक से 29 दिसम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन 02 से 30 दिसम्बर तक लखनऊ होकर जम्मूतवी जाएगी। वापसी में 02332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 03 से 31 दिसम्बर तक जम्मूतवी से रवाना होगी।
03019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक हावड़ा से लखनऊ की ओर चलेगी। वापसी में 03020 काठगोदाम-हावड़ा 03 दिसम्बर से 02 जनवरी तक काठगोदाम से रात 9:50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह लखनऊ आएगी।
इसके अलावा रेलवे प्रशासन 01803 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 28 नवम्बर से झांसी से सुबह 06:15 बजे चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 28 नवम्बर को दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 01804 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 28 नवम्बर से लखनऊ से शाम 4:40 बजे प्रस्थान करेगी। यह स्पेशल ट्रेन 28 नवम्बर को रात्रि रात 10:35 बजे झांसी पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव मोठ, एठ, ऊरई, कालपी, पुखराया, गोविंदपुरी, कानपुर उन्नाव स्टेशनों पर होगा।
ग्वालियर-बरौनी मेल 28 नवम्बर से ग्वालियर से सुबह 11:45 बजे चलकर लखनऊ होकर बरौनी जाएगी। वापसी में बरौनी-ग्वालियर मेल 28 नवम्बर से बरौनी से लखनऊ के रास्ते ग्वालियर को रवाना होगी।
दरअसल रेलवे ने अब तक अमरनाथ एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, लखनऊ- चंडीगढ़ एक्सप्रेस और बेगमपुरा जैसी ट्रेनों को विस्तार नहीं दिया है। इसलिए इन स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन 30 नवम्बर के बाद नहीं हो रहा है।