कहानी, कविता व निबंध प्रतियोगिता में दिखाएं कलम की ताकत, जीतें हजारों रुपये
संवाददाता
गोंडा। कहानी, कविता व निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से युवाओं के लिए इनाम जीतने का जबरदस्त मौका उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान ने दिया है। संस्थान ने 18 से 30 वर्ष तक के युवा रचनाकारों के लिए कहानी, कविता और निबंध प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। इस प्रतियोगिता का मकसद उनमें साहित्यिक चेतना जगाना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच देना है।
संस्थान के निदेशक जितेंद्र कुमार द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि प्रतियोगिता में भेजी जाने वाली कहानी अधिकतम 2500 शब्दों की होनी चाहिए, जबकि कविता अधिकतम 500 शब्दों में सीमित रखी गई है। निबंध विषय भारतीय संस्कृति और कुम्भ पर केंद्रित होगा और अधिकतम 2500 शब्दों में ही लिखा जाएगा।
प्रत्येक प्रविष्टि की तीन प्रतियां कंप्यूटर टाइप, ए-4 आकार में तैयार करनी होंगी। प्रतिभागियों को अपनी रचनाओं के साथ एक अलग पृष्ठ पर शीर्षक, नाम, पता, दूरभाष संख्या और हाईस्कूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति अनिवार्य रूप से संलग्न करनी होगी। कहानी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा रचनाकारों को अपनी प्रविष्टियां निदेशक, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन हिंदी भवन, 6 महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ के पते पर भेजनी हैं।
यह भी पढें: बाल साहित्य पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित!
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि एक सितंबर 2025 तय की गई है। देर से भेजी गई प्रविष्टियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, इसलिए प्रतिभागियों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के रूप में 7 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 4 हजार रुपये और सांत्वना पुरस्कार के रूप में 2 हजार रुपये दिए जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में केवल उत्तर प्रदेश के युवा रचनाकार ही भाग ले सकते हैं। इसका उद्देश्य युवाओं को अपनी रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन करने का अवसर देना और साहित्य के प्रति उनमें रुचि पैदा करना है। गौरतलब है कि कहानी प्रतियोगिता के माध्यम से न सिर्फ युवा लेखकों को आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि समाज में साहित्य के प्रति एक सकारात्मक माहौल भी बनेगा। इससे युवा प्रतिभाओं को नई दिशा मिलेगी और उन्हें अपने लेखन कौशल को निखारने का सुअवसर मिलेगा।
यह भी पढें: वरिष्ठ पत्रकार रज़ा हुसैन रिज़वी का जटिल ऑपरेशन सफल
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
