गोंडा पुलिस ने की आभूषण और असलहा की चौंकाने वाली बरामदगी
police encounter के दौरान हुई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई एक police encounter में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भागने के प्रयास में पकड़ा गया। घटना के बाद पुलिस ने चोरी के जेवरात, नकदी, अवैध असलहा और बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बुधवार को Police encounter के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते 22 जुलाई को बालकराम पुरवा निवासी महेश सोनी की ज्वेलरी दुकान में नकबजनी की वारदात हुई थी। अज्ञात चोरों ने दुकान से बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ली थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच टीमों का गठन किया था, जिनमें एसओजी और सर्विलांस इकाई को विशेष रूप से लगाया गया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि उक्त नकबजनी में संलिप्त दो बदमाश बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल से ग्राम कादीपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर थाना कर्नलगंज और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। इसी दौरान बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में police encounter के दौरान एक बदमाश सुनील चौधरी को पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है। वहीं उसका साथी खेमराज गिरि अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता से की गई घेराबंदी में उसे भी दबोच लिया।
यह भी पढें : भयानक Earthquake से दहला रूस, सुनामी का खतरा
पूछताछ के बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए जेवरात, 18,500 रुपये नकद, एक 315 बोर तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, तथा नकबजनी में प्रयुक्त औजार और बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की। बरामद जेवरातों में सफेद और पीली धातु की पायल, बिछिया, टप्स, लाकेट, मूर्ति, प्लेट, राखियां व अन्य घरेलू धातु सामग्री शामिल हैं।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि Police encounter में पकड़े गए दोनों बदमाशों के विरुद्ध थाना कर्नलगंज में बीएनएस की धारा 331(4), 305 व 109(1) तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, घायल बदमाश सुनील चौधरी के खिलाफ पूर्व में कौड़िया व खरगूपुर थानों में चोरी, छेड़खानी व धमकी जैसे मामले दर्ज हैं। वहीं खेमराज गिरि पर बहराइच, बाराबंकी और गोंडा में गैंगस्टर एक्ट, लूट, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी जैसे संगीन अपराधों में कई केस लंबित हैं।
Police encounter के दौरान की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तेज प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी गौरव सिंह तोमर, उपनिरीक्षक राजीव कनौजिया, बृजेश सिंह, सुधीर यादव सहित कुल 17 पुलिसकर्मी शामिल रहे। एसपी ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि गोंडा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और ऐसे police encounter भविष्य में भी अपराधियों को चेतावनी हैं। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढें : Bumrah Injury रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, अंतिम टेस्ट से बाहर
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
