इटियाथोक थाने के मुख्य आरक्षी की चोरी गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर बदमाश मनीष तिवारी गोंडा के मेडिकल कालेज में भर्ती
अतुल द्विवेदी
गोंडा। जिले में रविवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी फायरिंग से एक बदमाश घायल हो गया जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि 19 अगस्त 2025 को इटियाथोक कस्बे में मुख्य आरक्षी राघवेंद्र शाही के आवास से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। रविवार की रात पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी में शामिल बदमाश हर्रैया झूमन मार्ग से गुजरने वाले हैं।
सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और इसी दौरान बदमाशों से आमना-सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में मनीष तिवारी निवासी ख्वाजाजोत थाना धानेपुर घायल हो गया। वहीं उसका साथी सुरेंद्र कुमार भारती निवासी पैकोरा थाना मोतीगंज को भी दबोच लिया गया।
पुलिस मुठभेड़ के बाद उनके पास से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल, एक तमंचा .315 बोर, खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एसपी ने बताया कि घायल मनीष तिवारी के खिलाफ गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, प्रयागराज और कानपुर सहित कई जिलों में एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाली गिरफ्तारकर्ता टीम में थानाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राय, एसओजी/सर्विलांस प्रभारी गौरव सिंह तोमर, उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद व अविनाश कुमार विद्यार्थी, मुख्य आरक्षी गण अमित पाठक (एसओजी), रणधीर सिंह और लोकेश नागर शामिल रहे।
एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि यह कार्रवाई अपराधियों के लिए चेतावनी है। पुलिस लगातार अपराध और वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त अभियान चला रही है।

यह भी पढें : मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय: बनेगा भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और आधुनिक विज्ञान का संगम
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी, सम्पादक मोबाइल: 8619730058 E-Mail: hindustandailynews1@gmail.com
