Wednesday, January 14, 2026
Homeराष्ट्रीयGonda : एसपी ने किया नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन

Gonda : एसपी ने किया नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन

पुलिस चौकी के उद्घाटन से दुरुस्त होगी कानून व्यवस्था-विनीत

संवाददाता

गोंडा। जनपद के तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रगड़गंज (बेलसर) में नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने किया। उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी के उद्घाटन से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में काफी बल मिलेगा। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चौकी की स्थापना में सहयोग देने वाले व्यापारियों का आभार जताते हुए कहा कि चौकी की शुरुआत क्षेत्र की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आम जनता को त्वरित पुलिस सहायता दिलाने की दिशा में एक गति देने वाला निर्णय है।

साइबर सुरक्षा पर भी फोकस
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस चौकी उद्घाटन के बाद परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों और ग्राम प्रहरियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी निगरानी बनाए रखें। उन्होंने यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को दोहराया और आमजन से अपील की कि यातायात के प्रति सजग रहें। साइबर सुरक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में अपराधी तकनीक के माध्यम से भी ठगी कर सकते हैं। इसलिए किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने, अवैध मोबाइल ऐप्स डाउनलोड करने या किसी के साथ अपना ओटीपी साझा करने से बचें।

Gonda : एसपी ने किया नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन
पुलिस चौकी का उद्घाटन करते एसपी विनीत जायसवाल।

यह भी पढें: मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार

सीसीटीवी और पर्यावरण की भी चिंता
एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस चौकी का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों, दुकानों और घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और उन्हें हमेशा सक्रिय रखें। इससे अपराध की घटनाओं की रोकथाम में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने पुलिस चौकी परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर हरियाली बढ़ाने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य केवल अपराध नियंत्रण ही नहीं, सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाना भी है।

विश्वास की प्रतीक है यह इमारत-विनीत जायसवाल

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि रगडगंज पुलिस चौकी की स्थापना क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जनता को त्वरित, पारदर्शी और सुलभ पुलिस सहायता मिले। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में जनभागीदारी बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि चौकी सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि एक विश्वास का प्रतीक है, और हम सभी मिलकर इसे मजबूत करेंगे।

पुलिस चौकी उद्घाटन का व्यापारियों ने किया स्वागत
रगडगंज पुलिस चौकी के उद्घाटन को लेकर स्थानीय व्यापारियों में उत्साह का माहौल दिखा। क्षेत्रीय व्यापारियों और संभ्रांत नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस चौकी की स्थापना से अब क्षेत्र में तुरंत पुलिस सहायता मिलने की संभावना है और अपराधियों के मन में डर बना रहेगा। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह, प्रभारी निरीक्षक तरबगंज, क्षेत्रीय व्यापारी, संभ्रांत नागरिक, स्थानीय पुलिस अधिकारी तथा पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। पुलिस चौकी उद्घाटन के इस आयोजन को जनसहयोग और प्रशासनिक संकल्प का प्रतीक माना जा रहा है।

Gonda : एसपी ने किया नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन
पुलिस चौकी का उद्घाटन के मौके पर लोगों से बातचीत करते एसपी विनीत जायसवाल।

यह भी पढें: एंटी रोमियो टीम के ‘रेड कार्ड’ से डरे शोहदे

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से: तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular