पर्यटन विभाग ने मंदिर को विकास कार्ययोजना में किया शामिल, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत
Patameshwari Devi Temple के विकास हेतु काफी दिनों से प्रयासरत थे मेहनौन विधायक
प्रदीप पाण्डेय
गोंडा। जिले के Patameshwari Devi Temple के विकास को लेकर वर्षों से हो रही मांग आखिरकार रंग लाई है। मेहनौन विधानसभा के ग्राम मेहनौन में स्थित इस प्राचीन मंदिर को पर्यटन विभाग की कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। शासन स्तर से मंदिर के सौंदर्यीकरण और श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की बहाली के लिए एक करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गई है। यह राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आवंटित की गई है।
पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के धार्मिक स्थलों के संरक्षण और समुचित विकास की प्रक्रिया में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मंदिर की महत्ता को देखते हुए अब यहां नियमित रूप से व्यापक सुधार और संरचनात्मक कार्य कराए जाएंगे। Patameshwari Devi Temple को लेकर यह पहली बड़ी सरकारी पहल है, जिसमें स्पष्ट नीति और कार्ययोजना सामने आई है।
विधायक के पत्र पर विभाग हुआ सक्रिय
28 अप्रैल 2025 को मेहनौन क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने उपनिदेशक, पर्यटन विभाग अयोध्या/देवीपाटन मंडल को पत्र लिखकर Patameshwari Devi Temple के धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व को विस्तार से रखा था। उन्होंने बताया था कि नवरात्र में यहां विशाल मेला लगता है और सप्ताह के प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां आते हैं। बावजूद इसके, यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव था।
विधायक द्विवेदी ने पत्र में मंदिर को पर्यटन विभाग की योजना में शामिल करने की मांग उठाई थी और इसे जनहित में अत्यावश्यक बताया था। पत्र के जवाब में विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मंदिर को सूचीबद्ध किया और इसके लिए ₹1 करोड़ की स्वीकृति भी प्रदान कर दी।
यह भी पढें: Air India Plane Crash पीड़ितों के लिए टाटा समूह का 500 करोड़ का ट्रस्ट
ग्रामीणों की वर्षों की मांग हुई पूरी
ग्राम प्रधान गरिमा सिंह ने Patameshwari Devi Temple के लिए निधि स्वीकृत होने को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्य विधायक के अथक प्रयास से संभव हो पाया है। प्रधान पति रामू सिंह ने बताया कि यह मंदिर न केवल मेहनौन क्षेत्र के धार्मिक विश्वास का केंद्र है बल्कि आस-पास के दर्जनों गांवों के लोग यहां आस्था से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि अब जब सरकार ने मंदिर के विकास की जिम्मेदारी ली है, तो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि यह पैसा सही योजना और पारदर्शिता के साथ व्यय हो।
मंदिर के विकास से बढ़ेगा क्षेत्र का धार्मिक पर्यटन
Patameshwari Devi Temple के सौंदर्यीकरण से न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा होगी, बल्कि गोंडा जिले का धार्मिक पर्यटन भी सशक्त होगा। स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। विश्लेषकों के अनुसार, यदि कार्य योजनाबद्ध ढंग से हुई तो यह स्थल एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है।
अब Patameshwari Devi Temple का होगा पुनरुद्धार
सरकारी योजनाएं तब ही सार्थक होती हैं जब वे जमीनी स्तर पर धार्मिक आस्था और जनहित के साथ जुड़ती हैं। Patameshwari Devi Temple के लिए एक करोड़ की राशि इसी दिशा में एक ठोस पहल है, जिससे इस ऐतिहासिक स्थल का पुनरुद्धार सुनिश्चित हो सकेगा।
यह भी पढें: Yamuna Expressway पर कार-ट्रक की भीषण टक्कर में 6 की दर्दनाक मौत
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
