Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशपल्लवी पटेल के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पल्लवी पटेल के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय के समीप पल्लवी पटेल ने किया था प्रदर्शन

पल्लवी पटेल समेत 10 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ बिना अनुमति प्रदर्शन पर मुकदमा दर्ज

प्रादेशिक डेस्क

वाराणसी। सिराथू से अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दी। पल्लवी पटेल सहित 10 नामजद और 60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यह मामला प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय के समीप बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन और घेराव के प्रयास पर आधारित है। दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई। शिकायत के अनुसार, विधायक के नेतृत्व में भीड़ ने गुरुधाम चौराहे पर लगे बैरियर को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, जिससे यातायात और शांति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई।

पल्लवी पटेल व समर्थकों पर अव्यवस्था फैलने का आरोप
दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी ने बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे विधायक बिना किसी पूर्व अनुमति के अपने समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रही थीं। उनके साथ मौजूद लोगों में राजेश पटेल, गगन प्रकाश यादव, दिलीप सिंह पटेल, राजकुमार पटेल, संजय पटेल, राम लखन पाल, गौरीशंकर पटेल, रविंद्र पटेल, शिव शंकर पटेल और करीब 60 अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल थे।

प्राथमिकी के अनुसार, पुलिस द्वारा शांतिपूर्वक समझाने के बावजूद पल्लवी पटेल ने बैरियर तोड़ने का प्रयास किया और बैरियर पर चढ़कर आगे बढ़ने लगीं। उनके साथियों ने भी पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके चलते गुरुधाम चौराहे पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई और आम नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढें: हरदीप पुरी का बिलावल पर तीखा हमला

पल्लवी पटेल के खिलाफ एफआईआर में गंभीर धाराएं
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि विधायक और उनके समर्थकों को कई बार समझाया गया कि वे कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन सौंप सकते हैं या धरने के लिए शास्त्री घाट का उपयोग कर सकते हैं। इसके बावजूद उन्होंने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने साफ किया कि पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों के कृत्य ने न केवल शांति भंग की बल्कि आमजन की परेशानी भी बढ़ा दी। इसी आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देती पल्लवी पटेल।
पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देती पल्लवी पटेल

पल्लवी पटेल ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्रता और गालीगलौज की है। उन्होंने कहा कि वह उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई चाहती हैं जिसने उनके लिए गलत भाषा का प्रयोग किया। पल्लवी पटेल ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए जनता के मुद्दे उठाना उनका फर्ज है और वह इससे पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस की कार्यशैली लोकतंत्र के लिए खतरनाक होती जा रही है और जनता के हितों के लिए उनका संघर्ष अब और तेज होगा। पल्लवी पटेल ने स्पष्ट कहा कि मुकदमे की उन्हें कोई परवाह नहीं है और उनकी प्राथमिकता हेमंत पटेल हत्याकांड में न्याय दिलाना है।

यह भी पढें: कोलकाता हाईकोर्ट का पॉक्सो पर चौंकाने वाला फैसला

पुलिस ने किया पल्लवी पटेल के आरोपों का खंडन
डीसीपी काशी जोन ने पल्लवी पटेल के इन आरोपों का सख्त खंडन करते हुए कहा कि घटनास्थल पर एसीपी भेलूपुर सहित कई अधिकारी मौजूद थे। किसी भी पुलिसकर्मी ने पल्लवी पटेल के साथ कोई अभद्रता या गालीगलौज नहीं की। पल्लवी पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला आने वाले दिनों में और तूल पकड़ सकता है। पल्लवी पटेल की ओर से भविष्य में और बड़े आंदोलन की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

क्या था पूरा मामला?
यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के छात्र हेमंत सिंह की हत्या के मामले में प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहीं सपा विधायक पल्लवी पटेल और पुलिस के बीच तीखी बहसबाजी देखने को मिली। दरअसल शनिवार को सिराथू विधायक पल्लवी पटेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री जनसंपर्क ऑफिस का घेराव करने जा रही थीं, इसी बीच पुलिस ने पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों को बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद पल्लवी पटेल ने बैरीकेडिंग पर चढ़कर दूसरी तरफ जाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी सफलता हाथ नहीं लगी।

यह भी पढें: बेनतीजा रहा कोलकाता बनाम पंजाब मुकाबला

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular