अमेरिका ने उठाया सख्त कदम, भारत को एक बार फिर मिली कूटनीतिक सफलता
Pahalgam Attack के दौरान 22 अप्रैल को TRF ने कर दी थी 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या
इंटरनेशनल डेस्क
वाशिंगटन/नई दिल्ली: Pahalgam Attack को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को अमेरिका ने विदेशी आतंकी संगठन (FTO) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादी (SDGT) घोषित कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को इसकी घोषणा की, जिसे भारत की कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है। यह कदम न केवल Pahalgam Attack के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि भारत-अमेरिका के आतंकवाद विरोधी सहयोग को भी मजबूत करता है।
26 निर्दोषों की मौत ने हिलाया था देश
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में Pahalgam Attack ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। TRF के आतंकियों ने बैसरन घाटी में निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। इस हमले को 2008 के मुंबई हमलों के बाद भारत में नागरिकों पर सबसे घातक आतंकी हमला माना गया। TRF, जो पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक मुखौटा संगठन है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी, हालांकि बाद में भारत-पाक तनाव बढ़ने पर उसने अपने बयान से पलटी मार ली।
अमेरिका का कड़ा रुख: TRF पर वित्तीय और यात्रा प्रतिबंध
अमेरिकी विदेश विभाग ने Pahalgam Attack के जवाब में TRF को FTO और SDGT की सूची में शामिल किया। इस कदम से संगठन की सभी अमेरिकी परिसंपत्तियां जब्त की जा सकेंगी, और इससे जुड़े व्यक्तियों पर वित्तीय व यात्रा प्रतिबंध लागू होंगे। मार्को रुबियो ने कहा, यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। यह कदम TRF के वैश्विक नेटवर्क को कमजोर करेगा और भारत के आतंकवाद विरोधी प्रयासों को वैश्विक समर्थन देगा।
भारतीय सेना का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाई ताकत
Pahalgam Attack के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 6-7 मई की रात को पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POJK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर आई। इस कार्रवाई ने TRF और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों को कड़ा संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।
यह भी पढें: UP News: लखनऊ की कातिल मां की रूह कंपा देने वाली कहानी

भारत की कूटनीतिक जीत: वैश्विक मंच पर पाकिस्तान बेनकाब
Pahalgam Attack के बाद भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी कूटनीति को और मजबूत किया। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों, जिनमें 51 सांसद, राजनयिक, और पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल थे, ने 33 देशों में पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को बेनकाब किया। इन शिष्टमंडलों ने अल्जीरिया, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, और यूएई जैसे देशों में भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को स्पष्ट किया। भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा, यह भारत-अमेरिका के आतंकवाद विरोधी सहयोग की मजबूत पुष्टि है।
TRF का काला इतिहास: लश्कर का मुखौटा संगठन
TRF की स्थापना 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हुई थी। इसका मास्टरमाइंड शेख सज्जाद गुल माना जाता है, जिसे भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने Pahalgam Attack का मुख्य साजिशकर्ता बताया। TRF ने कश्मीरी पंडितों, प्रवासी मजदूरों, और सुरक्षा बलों पर कई हमले किए हैं। 2022 तक इसके 172 आतंकियों में से 108 को भारत ने खत्म किया था। भारत ने 5 जनवरी 2023 को TRF को UAPA के तहत आतंकी संगठन घोषित किया था।
वैश्विक आतंकवाद पर लगाम: क्या होगा असर?
अमेरिका का यह कदम Pahalgam Attack के बाद वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश है। TRF पर लगे प्रतिबंध इसके वित्तपोषण और संचालन को कमजोर करेंगे। यह संगठन, जो लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर काम करता है, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव का सामना करेगा। भारत के लिए यह कूटनीतिक जीत आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग को और मजबूत करेगी।
भारतीय विदेश मंत्री ने की सराहना
Pahalgam Attack के टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किए जाने की भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सराहना की। विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘भारत-अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की एक मजबूत पुष्टि। लश्कर ए तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और वैश्विक आतंकवादी संगठन (SDGT) घोषित करने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अमेरिकी विदेश विभाग की सराहना करता हूं। इसी संगठन ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली थी। आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता।’
यह भी पढें: यूक्रेनी युवक संग अवैध संबंध में चीनी छात्रा बर्खास्त
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310
