यौन उत्पीड़न की शिकायत की अनदेखी किए जाने पर छात्रा का आत्मदाह
Odisha student suicide case में छात्रा की चेतावनी के बावजूद प्रशासन रहा बेपरवाह
राज्य डेस्क
भुवनेश्वर। Odisha student suicide case ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। बालासोर जिले के फकीर मोहन कॉलेज में ग्रैजुएशन कर रही छात्रा सौमाश्री ने कॉलेज परिसर में आत्मदाह कर लिया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। गंभीर अवस्था में उसका उपचार चल रहा है! छात्रा ने कॉलेज के सहायक प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष समीर कुमार साहू के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उसने 30 जून को ही कॉलेज की आंतरिक समिति में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी और साफ चेतावनी दी थी कि यदि सात दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो वह कठोर कदम उठाएगी।
Odisha student suicide case में जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शनिवार को निराश होकर उसने कॉलेज कैंपस में खुद को आग लगा ली। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया। एम्स के निदेशक ने बताया कि छात्रा लगभग 90 प्रतिशत जल चुकी है और फिलहाल आईसीयू में वेंटिलेटर पर है। इलाज के लिए डॉक्टरों की उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है। छात्रा को बचाने की कोशिश करते समय एक अन्य सहपाठी भी झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Odisha student suicide case के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बालासोर के एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं और जांच तेजी से जारी है। साथ ही पुलिस समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रोफेसर और कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को सस्पेंड कर दिया है। विभाग ने साफ कहा कि प्रिंसिपल अपनी जिम्मेदारियां निभाने में असफल रहे और इसी वजह से उन्हें निलंबित किया गया।
यह भी पढें: महिलाओं की घर वापसी पर अपर्णा का बड़ा बयान

Odisha student suicide case में सरकार ने जांच के लिए अलग समिति का गठन किया है, जो छात्रा की शिकायत और प्रशासन की भूमिका की बारीकी से जांच करेगी। वहीं, इस घटना ने राजनीतिक हलकों में भी हड़कंप मचा दिया है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार बेपरवाह है। बीजेपी ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप चरण सारंगी ने बताया कि छात्रा ने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी और इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी गई थी।
Odisha student suicide case में प्रताप चरण सारंगी ने कहा कि छात्रा ने उन्हें बताया था कि कॉलेज प्रशासन जांच रिपोर्ट पांच दिनों में देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि जब उन्हें आत्मदाह की खबर मिली तो उन्होंने तुरंत प्रिंसिपल को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना को दुखद बताया और राज्यपाल से मामले में हस्तक्षेप कर छात्रा को न्याय दिलाने की अपील की।
Odisha student suicide case में कॉलेज के छात्रों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पहले कार्रवाई न करने के लिए पुलिस और प्रशासन की कड़ी आलोचना की है। सोचिए, एक छात्रा ने शिकायत की, धरने पर बैठी, चेतावनी दी और आखिरकार आत्मदाह जैसा खौफनाक कदम उठाना पड़ा। यह घटना पूरे समाज और व्यवस्था के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।
यह भी पढें: Radhika Yadav murder case: इस झूठे ताने से तंग पिता ने ले ली जान!
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com
