नुसरत फारिया के खिलाफ दर्ज है एक छात्र की हत्या के प्रयास का मुकदमा
थाइलैंड भागने से ठीक पहले हो गई एयरपोर्ट से हो गईं गिरफ्तार नुसरत फारिया
इंटरनेशनल डेस्क
ढ़ाका। बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया रविवार की शाम ढ़ाका एयरपोर्ट से गिरफ्तार हो गईं। उन्होंने शेख मुजीब उर रहमान की बायोपिक मुजीबः द मेकिंग ऑफ ए नेशन में शेख हसीना का किरदार निभाया था। नुसरत फारिया का नाम एक हत्या के प्रयास के मामले में सामने आया है। ढाका ट्रिब्यूनल की रिपोर्ट के अनुसार, नुसरत फारिया की गिरफ्तारी ढाका के हजरत शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हुई है। उन्हें वाटर पुलिस स्टेशन ले जाया गया था, जिसके बाद उन्हें ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच को सौंप दिया गया है।
नुसरत फारिया ढाका से थाइलैंड के लिए रवाना होने वाली थीं, तभी उन्हें एयरपोर्ट के इमिग्रेशन चेक पॉइंट पर रोक लिया गया था और फिर पुलिस को सूचित किया गया। एक्ट्रेस के खिलाफ लंबे समय से गिरफ्तारी वारंट जारी है। एक्ट्रेस को बांग्लादेश में सरकार के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की हत्या करने के प्रयास के मामले में संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढें: मंत्री विजय शाह केस : SC ने बनाई SIT, माफी नामंजूर
बीते साल बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान वातारा इलाके में एक छात्र की हत्या की कोशिश हुई थी। इस मामले में 2024 में नुसरत फारिया समेत 17 के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। बता दें कि ये मामला तब का है जब बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ जमकर विरोध हुआ था। हिंसा इतनी भड़क गई थी कि उन्हें इस्तीफा देकर जान बचाते हुए बांग्लादेश छोड़कर भागना पड़ा था। उनके देश छोड़ते ही हिंसा और भड़क गई थी और प्रदर्शनकारियों ने उनके घर में घुसकर सारा सामान लूट लिया था।
नुसरत फारिया के फिल्मी करियर की बात करें तो एक्ट्रेस 2023 में रिलीज हुई बांग्लादेश के पहले प्रेसिडेंट मुजीब उर रहमान की बायोपिक में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म में शेख हसीना का किरदार निभाया था। ये भारत-बांग्लादेश के को-प्रोडक्शन में बनी थी, जिसका निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। इसके अलावा नुसरत फारिया बांग्लादेशी फिल्मों आशिकी, हीरो 420 और ऑपरेशन सुंदरबन जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। आने वाले सालों में उनकी 6 फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
