भारतीय पायलट को लेकर अफवाहों को ISPR के DG ने बताया प्रोपगेंडा
सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं कि पाक के कब्जे में हैं भारत का पायलट
इंटरनेशनल डेस्क
इस्लामाबाद। ‘भारत का पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है।’ हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद से सोशल मीडिया पर यह भ्रामक खबर इतनी तेजी से फैली कि न केवल आम जनता, बल्कि कुछ मीडिया मंचों को भी इसने भ्रमित कर दिया। हालांकि, अब पाकिस्तान सेना के आधिकारिक बयान ने इन अफवाहों को झूठा करार देते हुए इस पूरे विवाद पर विराम लगा दिया है।
पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के पास भारत का पायलट हिरासत में नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सिर्फ एक सोशल मीडिया प्रोपगेंडा है, जिसका कोई आधार नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे सीधा सवाल पूछा गया कि क्या भारत का कोई पायलट पाकिस्तान की कस्टडी में है, तो उन्होंने दृढ़ता से जवाब दिया, ‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हमारे पास कोई भी भारत का पायलट हिरासत में नहीं है। यह सब फेक न्यूज और सोशल मीडिया पर फैलाया गया एक सुनियोजित झूठ है।’
यह भी पढें: ऑपरेशन सिंदूर : मोदी की पाक को कठोर चेतावनी
इससे पहले भारतीय वायुसेना की ओर से भी आधिकारिक बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेने वाले सभी पायलट सुरक्षित हैं और घर लौट चुके हैं। एयर मार्शल ए के भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि हमने अपने लक्ष्य को हासिल किया है और कोई भी भारत का पायलट लापता नहीं है। इस स्पष्टता के बाद भारत का पायलट पाकिस्तान की हिरासत में होने की सभी अटकलें खारिज हो गई हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहें अब भी कई समूहों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
वहीं, पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत में भारत द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को भारत की ओर से ड्रोन हमले और गोलीबारी की घटनाएं हुईं, जिनमें सात नागरिक मारे गए और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तान सरकार के एक अधिकारी ने दावा किया कि लाहौर, चिनिओट, पाकपट्टन, खरियन, शेखूपुरा और जलालपुर जट्टन जैसे इलाकों में यह हमला हुआ। रहीम यार खान जिले में स्थित शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को हुए नुकसान की भी पुष्टि की गई है।
यह भी पढें: विराट कोहली : टेस्ट क्रिकेट से ’शॉकिंग’ अलविदा
पाक अधिकारी ने कहा कि भारत की मिसाइलों ने हवाई अड्डे के ’रॉयल लाउंज’ सहित कई बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचाया है, जिसका उपयोग संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और उनके परिवार द्वारा किया जाता है। रहीम यार खान के उपायुक्त खुर्रम जावेद ने बताया कि इस हमले से हवाई अड्डे के एप्रन क्षेत्र में करीब 10 फुट गहरा गड्ढा हो गया। इन घटनाओं के मद्देनजर पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाने की तैयारी की है, जबकि भारत इस पूरे ऑपरेशन को आत्मरक्षा की रणनीति बता रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम में जिस प्रकार सोशल मीडिया पर भारत का पायलट पकड़े जाने जैसी झूठी बातें फैलाई गईं, उसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि गलत सूचना किस तरह अंतरराष्ट्रीय मामलों को भड़काने का काम कर सकती है। हालांकि, दोनों देशों की सेनाओं के स्पष्ट बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो चुकी है कि भारत का पायलट पाकिस्तान की हिरासत में नहीं है और सभी भारतीय पायलट सकुशल हैं।
यह भी पढें: सास पर गोली चलाने की सनसनीखेज वारदात, फैली दहशत
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
आवश्यकता है संवाद सूत्रों की www.hindustandailynews.com को गोंडा के सभी न्याय पंचायतों, विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों पर ऐसे युवा व उत्साही संवाद सूत्रों की आवश्यकता है, जो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करते हैं। सामाजिक रूप से जागरूक हों। अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं से भिज्ञ रहते हों। मोबाइल पर बोलकर अथवा लिखकर हिंदी टाइपिंग कर लेते हों तथा वीडियो बना लेते हों। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मण्डल और जनपद मुख्यालयों पर भी हमें संवाददाता की आवश्यकता है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : hindustandailynews1@gmail.com जानकी शरण द्विवेदी प्रधान सम्पादक मोबाइल – 9452137310
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
