Sunday, December 14, 2025
Homeराष्ट्रीयNimisha Priya के बयान से सनसनी, दोस्तों संग जबरन संबंध बनवाता था...

Nimisha Priya के बयान से सनसनी, दोस्तों संग जबरन संबंध बनवाता था तलाल

यमन की जेल में बंद निमिषा को होनी है 16 जुलाई को फांसी

Nimisha Priya ने यमन में जेल से खोली तलाल की काली सच्चाई

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली/साना! यमन में भारतीय नर्स Nimisha Priya की फांसी की खबर ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली निमिषा को 16 जुलाई को यमन में फांसी दी जानी है। निमिषा पर अपने बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की हत्या का आरोप है। भारत सरकार उसकी जान बचाने के लिए अंतिम कोशिशों में जुटी है।

इस बीच Nimisha Priya ने जेल से चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि तलाल उसे रात में अपने दोस्तों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। निमिषा ने बताया कि तलाल नशे में धुत होकर घर आता और न केवल उसे मारता-पीटता बल्कि उसके ऊपर थूकता भी था। निमिषा ने एक इंटरव्यू में कहा कि तलाल ने क्लिनिक में सभी कर्मचारियों के सामने कई बार उसे अपमानित किया।

Nimisha Priya के अनुसार; तलाल अब्दो ने उसका पासपोर्ट जबरन अपने कब्जे में ले लिया और यमन छोड़ने से रोकने के लिए उसे मजबूर कर दिया। निमिषा के अनुसार, तलाल ने न सिर्फ उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया बल्कि उसके आत्मसम्मान को भी कुचलने की कोशिश की। तलाल ने सबके सामने कहना शुरू कर दिया था कि निमिषा उसकी पत्नी है, जबकि सच यह था कि निमिषा पहले ही केरल में थॉमस नामक व्यक्ति से शादी कर चुकी थीं और उनकी एक बेटी भी है।

यह भी पढें: Manorama river के पुनर्जीवन पर ऐतिहासिक पहल शुरू!

Nimisha Priya ने बताया कि वह बार-बार यमन की सड़कों पर अकेली भागती रहीं ताकि किसी तरह बच सकें। लेकिन यमन जैसे देश में जहां महिलाएं रात में बाहर नहीं निकलतीं, वहां अकेले भागना उनके लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं था। साल 2017 में निमिषा ने एक योजना बनाई ताकि वह तलाल से अपना पासपोर्ट वापस ले सकें। उन्होंने तलाल को नशीली दवा दी, लेकिन गलती से ओवरडोज हो जाने के कारण तलाल की मौत हो गई।

इसके बाद Nimisha Priya को गिरफ्तार किया गया और यमन की अदालत ने 2020 में उन्हें फांसी की सजा सुनाई। निमिषा ने जेल से बताया कि उसने तलाल की हत्या जानबूझकर नहीं की थी, बल्कि यह एक दुर्घटना थी। लेकिन यमन की अदालत ने इसे हत्या मानते हुए मृत्युदंड सुनाया। नवंबर 2023 में यमन की सुप्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल ने उनकी अपील भी खारिज कर दी।

यह भी पढें: आसिम मुनीर बनेंगे राष्ट्रपति? पाकिस्तान में खलबली!

भारत सरकार Nimisha Priya को बचाने के लिए यमन के अधिकारियों और उनके परिवार से लगातार संपर्क में है। पर मामला इसलिए और जटिल हो गया क्योंकि यमन पर हूती विद्रोहियों का कब्जा है और भारत की उनसे कोई आधिकारिक बातचीत नहीं है। Nimisha Priya की मां प्रेमकुमारी पिछले साल यमन गई थीं ताकि मृतक के परिजनों से बातचीत कर समझौता किया जा सके।

Nimisha Priya के मामले में सरकार ने संसद में भी कहा था कि वह परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। केरल के कोल्लेंगोड की रहने वाली निमिषा की हालत फिलहाल बेहद चिंताजनक बनी हुई है। निमिषा की कहानी ने यह साफ कर दिया कि विदेशों में काम करने वाली भारतीय महिलाओं को किस हद तक खतरे का सामना करना पड़ सकता है। तलाल ने निमिषा को क्लिनिक में जबरन पार्टनर बना लिया और फिर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।

अब Nimisha Priya की जिंदगी और मौत का फैसला यमन की सत्ता और वहां के कानून पर निर्भर करता है। भारत में हजारों लोग निमिषा की फांसी रुकवाने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं। इस पूरे मामले ने विदेशों में काम करने वाली भारतीय नर्सों की सुरक्षा पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढें: Radhika Yadav की दर्दनाक मौत! गुस्से में पिता ने मार दी गोली

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular