Tuesday, January 13, 2026
Homeराष्ट्रीयHaryana समेत 3 राज्यों में नए राज्यपाल

Haryana समेत 3 राज्यों में नए राज्यपाल

प्रोफेसर असीम कुमार घोष को मिली हरियाणा की जिम्मेदारी

लद्दाख में कविंद्र गुप्ता तथा गजपति राजू होंगे गोवा के नए राज्यपाल

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। देश में नए राज्यपाल नियुक्त करने की अचानक हुई घोषणा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। हरियाणा, गोवा और लद्दाख में नए राज्यपाल और उपराज्यपाल की नियुक्तियां कर दी गई हैं। हरियाणा में अब प्रोफेसर असीम कुमार घोष नए राज्यपाल होंगे। वहीं, गोवा की कमान गजपति राजू को सौंपी गई है। लद्दाख में कविंद्र गुप्ता को उपराज्यपाल बनाया गया है और मौजूदा उपराज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार नए राज्यपाल की यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह ने इन बदलावों की पुष्टि की है।

हरियाणा को मिला नया चेहरा, असीम कुमार घोष बने नए राज्यपाल
हरियाणा में अब तक बंडारू दत्तात्रेय राज्यपाल के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बंडारू दत्तात्रेय 2021 से हरियाणा के राज्यपाल थे और अब उनकी जगह प्रोफेसर असीम कुमार घोष नए राज्यपाल के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे। हालांकि, दत्तात्रेय को आगे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। असीम कुमार घोष शिक्षा जगत में अपनी लंबी पारी के लिए जाने जाते हैं और उन्हें प्रशासनिक अनुभव भी है। इस बदलाव से प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर में नया रंग आने की संभावना है।

यह भी पढें: 50 हजार के इनामी Shooter Shahrookh Pathan का खौफनाक अंत! मुठभेड़ में ढेर

गोवा में गजपति राजू की एंट्री, गैर-भाजपा दल को पहली बार मौका
गोवा में गजपति राजू को नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है। राजू तेलुगु देशम पार्टी से जुड़े रहे हैं और यह पहला मौका है जब मोदी सरकार ने किसी गैर-भाजपा नेता को राज्यपाल का पद सौंपा है। इससे पहले सरकार की नीति भाजपा नेताओं या सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों को ही इस पद पर लाने की रही है। गजपति राजू की ताजपोशी से गोवा की राजनीतिक रणनीति में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

लद्दाख में कविंद्र गुप्ता को नई जिम्मेदारी, बीडी मिश्रा का इस्तीफा स्वीकार
लद्दाख में ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा के इस्तीफे के बाद कविंद्र गुप्ता को उपराज्यपाल बनाया गया है। कविंद्र गुप्ता जम्मू-कश्मीर भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं और उप-मुख्यमंत्री का पद भी संभाल चुके हैं। लद्दाख पहले जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था, इसलिए कविंद्र गुप्ता को वहां की राजनीति और संस्कृति की गहरी समझ है। यही वजह है कि उन्हें लद्दाख के लिए उपयुक्त माना गया। अब देखना होगा कि उनका प्रशासनिक अनुभव केंद्र शासित प्रदेश के विकास में कितना योगदान देता है।

मोदी सरकार की नई रणनीति में छिपा संदेश
इन नए राज्यपाल की नियुक्तियों से साफ झलकता है कि मोदी सरकार अब क्षेत्रीय दलों के नेताओं और गैर-राजनीतिक चेहरों को भी जिम्मेदारी देकर एक नया संदेश देना चाहती है। इससे पहले तक केवल भाजपा या सैन्य पृष्ठभूमि वाले लोगों को राज्यपाल बनाया जाता था। इस फैसले से न केवल राजनीतिक समीकरण बदलने की उम्मीद है बल्कि इससे प्रदेशों में प्रशासनिक सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढें: Railway CCTV security: अब हर कोच में होगा डिजिटल पहरा

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular