जबलपुर के आरपीएफ कमिश्नर मुनव्वर खान ने छात्रों को दी संघर्ष की सीख
अतुल द्विवेदी
गोंडा। श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव गोंडा का वातावरण उस समय भावुक हो गया, जब पुरातन छात्र और आरपीएफ कमिश्नर जबलपुर मुनव्वर खान अपने पुराने विद्यालय लौटे। संघर्षों के दम पर सफलता पाने वाले मुनव्वर खान ने इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की और आज पुलिस सेवा में उच्च पद पर कार्यरत हैं। गोंडा के निवासी मुनव्वर खान हाल ही में एक समाचार पत्र के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि बने थे। कार्यक्रम के अगले दिन वे अपने विद्यालय आए तो पुरानी यादों में खो गए।
प्रधानाचार्य मेजर डॉक्टर राजेश द्विवेदी ने माल्यार्पण कर मुनव्वर खान का स्वागत किया और पूरा विद्यालय दिखाया। जब वे अपने पुराने कक्षा-कक्ष में पहुंचे तो अत्यंत भावुक हो उठे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिनाइयों से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि संघर्षों से ही सफलता का मार्ग निकलता है।
इस अवसर पर पुरातन छात्र और वरिष्ठ पत्रकार पवन जायसवाल, प्रधान संपादक बदलता स्वरूप भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 1992 की बैच के छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में ऊँचाइयों पर हैं और विदेशों तक सेवा दे रहे हैं। पवन जायसवाल ने आश्वासन दिया कि पूरी मित्र मंडली विद्यालय के विकास में सहयोग करती रहेगी।
प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी ने कहा कि मुनव्वर खान जैसे पुरातन छात्र पूरे विद्यालय परिवार के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे सभी सफल छात्रों की सूची तैयार की जा रही है और शीघ्र ही एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा जिससे वर्तमान छात्र भी प्रेरित हों और बुलंदियों को छू सकें।
इस भावुक क्षण पर डॉक्टर ध्रुव चंद्र शुक्ला, हरिशंकर द्विवेदी, रामचंद्र पांडे, प्रदीप कुमार, गिरजा शंकर मिश्रा और बच्चा जायसवाल का भी स्वागत किया गया। विद्यालय के लिए यह क्षण गौरवपूर्ण रहा और मुनव्वर खान की उपस्थिति ने सभी को प्रेरित किया।
यह भी पढें : मोदी की माता पर टिप्पणी से भड़के बृजभूषण सिंह
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी, सम्पादक मोबाइल: 8619730058 E-Mail: hindustandailynews1@gmail.com
