कुर्सी त्यागने का विचार कर रहे हैं अंतरिम सरकार के प्रमुख Muhammad Yunus
Muhammad Yunus का सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान से नहीं बन पा रहा बेहतर तालमेल
इंटरनेशनल डेस्क
ढाका। Muhammad Yunus बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख का पद छोड़ सकते हैं। उनके इस्तीफे की अटकलें ऐसे वक्त आ रही हैं, जब बांग्लादेश की मौजूदा सियासत अशांत है। इस बीच देश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने इस साल दिसंबर तक चुनाव कराने के लिए काम करने को कहा है। सेना प्रमुख ने कहा है कि Muhammad Yunus की सरकार की भूमिका सीमित होनी चाहिए। सिर्फ निर्वाचित सरकार ही देश के भविष्य की दिशा निर्धारित करने संबंधी फैसले ले सकती है।
Muhammad Yunus ने खुद जताई असमर्थता
नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख एनहिद इस्लाम ने बीबीसी बांग्ला को बताया कि उन्होंने Muhammad Yunus से मुलाकात की थी। बातचीत में यूनुस ने स्वीकार किया कि उन्हें मौजूदा माहौल में शासन करना कठिन लग रहा है। उनका कहना था कि जब तक राजनीतिक दल कोई स्पष्ट सहमति नहीं बनाते, वह सरकार चलाने में सक्षम नहीं होंगे। ‘अगर राजनीतिक दलों का समर्थन नहीं मिला तो मैं कैसे काम कर सकता हूं,’ यह Muhammad Yunus का स्पष्ट संकेत माना जा रहा है कि इस्तीफा एक गंभीर विकल्प बन चुका है।
Muhammad Yunus की सरकार के सामने सेना बनी नई चुनौती
पिछले दो दिनों में Muhammad Yunus की सरकार को सेना से संबंधों में आई खटास के कारण बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है। सेना, जिसने पिछले साल छात्रों के नेतृत्व वाले विद्रोह में हस्तक्षेप नहीं किया था, अब नई सरकार से दूरी बना रही है। विद्रोह के बाद हसीना सरकार के पतन और Muhammad Yunus के सत्ता में आने में सेना की भूमिका अहम रही थी। लेकिन अब वही सेना उनके खिलाफ खड़ी नजर आ रही है।
यह भी पढें: स्कूलों में फिर खेले जाएंगे ये 75 पारंपरिक भारतीय खेल
Muhammad Yunus के सामने जन अपेक्षाओं और दबाव की दोहरी मार
एनसीपी नेता के अनुसार, Muhammad Yunus ने उनसे स्पष्ट कहा कि वे देश की सुरक्षा और स्थायित्व के लिए काम करना चाहते हैं, लेकिन राजनीतिक समर्थन के बिना वह असहाय महसूस कर रहे हैं। उनका यह बयान कि “अगर राजनीतिक दल नहीं चाहते कि मैं पद पर रहूं, तो मेरा बने रहना उचित नहीं है,” एक गहरी बेचैनी और असंतोष को उजागर करता है। साथ ही यह संकेत भी देता है कि इस्तीफा अब केवल अटकल नहीं, बल्कि एक संभावित सच्चाई बनता जा रहा है।
Muhammad Yunus की अंतरिम सरकार की वैधता पर उठते सवाल
यह स्थिति सवाल खड़े करती है कि क्या Muhammad Yunus की अंतरिम सरकार अब प्रभावशाली रह गई है? क्या सेना का रुख सरकार को बायपास करने की रणनीति है? इस परिदृश्य में सबसे अहम बात यह है कि यदि Muhammad Yunus ने वास्तव में पद छोड़ा, तो बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिरता एक बार फिर गहरे संकट में पड़ सकती है।

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h
कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com
