Tuesday, January 13, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलगोंडाGonda News: जानें कैसे होगा मॉडल वेंडिंग जोन की दुकान का आबंटन?

Gonda News: जानें कैसे होगा मॉडल वेंडिंग जोन की दुकान का आबंटन?

ओपन लॉटरी से होगा मॉडल वेंडिंग जोन की दुकान का आबंटन-डीएम

105 दुकानों के लिए 1600 से अधिक आवेदन, 23 नए वेंडिंग जोन भी होंगे विकसित

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। मॉडल वेंडिंग जोन की दुकान आबंटन के लिए गोंडा में प्रशासनिक स्तर पर एक पारदर्शी और साहसिक पहल की गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में तीन मॉडल वेंडिंग जोन की 105 दुकानों का आवंटन ओपन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि पटरी दुकानदारों और ठेला चालकों को सम्मानजनक आजीविका के अवसर प्रदान करना इस योजना का मूल उद्देश्य है। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत तीनों वेंडिंग जोन को एक मॉडल प्रणाली के तहत विकसित किया गया है, जिससे न केवल दुकानदारों को सुविधाजनक जगह मिलेगी बल्कि शहरी यातायात और सौंदर्यकरण में भी सुधार होगा।

ओपन लॉटरी प्रणाली से होगा आबंटन
डीएम ने कहा कि मॉडल वेंडिंग जोन की दुकान के आवंटन के लिए किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या सिफारिश की गुंजाइश नहीं रहेगी। नगर पालिका द्वारा प्राप्त 1600 से अधिक आवेदनों की जांच की जा रही है, और पात्र आवेदकों के बीच टाउन हॉल में सार्वजनिक लॉटरी आयोजित की जाएगी। प्रत्येक आवेदक को बराबरी का अवसर मिलेगा।

मॉडल वेंडिंग जोन की दुकानः सिर्फ व्यवसाय नहीं, सम्मान की पहल
मॉडल वेंडिंग जोन की दुकान योजना केवल रोजगार सृजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समावेश और सम्मान की दिशा में बड़ा कदम है। अब तक अनिश्चितता में जीवन यापन कर रहे हजारों पटरी दुकानदारों और ठेले वालों को व्यवस्थित और कानूनी रूप से स्थायी व्यवसाय स्थल उपलब्ध होगा। डीएम नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी, ताकि हर पात्र व्यक्ति को उसका हक मिले। यह भी तय किया गया है कि चयनित दुकानदारों को सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, जलापूर्ति और स्वच्छता प्रदान की जाएंगी।

यह भी पढें: Gonda: प्राचीन राम मंदिर से अष्टधातु की राम-लक्ष्मण मूर्तियाँ चोरी

23 अन्य वेंडिंग जोन भी इसी मॉडल पर विकसित होंगे
प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एसडीएम विशाल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में इन तीनों स्थानों को मॉडल वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किया गया है। गोंडा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में अभी कुल 23 वेंडिंग जोन चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें अगले चरण में इसी पारदर्शी और तकनीकी प्रणाली के तहत विकसित किया जाएगा। डीएम का यह निर्णय प्रशासनिक ईमानदारी और जवाबदेही का परिचायक है। गोंडा जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि मॉडल वेंडिंग जोन की दुकान योजना न केवल एक सरकारी स्कीम बनकर रह जाए, बल्कि गरीब और मेहनतकश वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए।

तीनों वेंडिंग जोन में होंगी 105 दुकानें, 15,000 होगा प्रीमियम
पहला वेंडिंग जोनः सिंचाई विभाग ऑफिसर्स फील्ड हॉस्टल से बाउंड्री तक-40 दुकानें
दूसरा वेंडिंग जोनः गांधी पार्क मेन गेट से एलबीएस चौराहा तक-34 दुकानें
तीसरा वेंडिंग जोनः नेकी की दीवार से जीआईसी गेट, बहराइच रोड-31 दुकानें
प्रत्येक मॉडल वेंडिंग जोन की दुकान के लिए 15,000 का प्रीमियम निर्धारित किया गया है। यह राशि एक बार में जमा करनी होगी। दुकानों के संचालन की निगरानी वेंडर मैनेजमेंट कमेटी और नगर पालिका परिषद द्वारा की जाएगी।

यह भी पढें: गोंडा में किशोरी की आत्महत्या मामले में चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

नम्र निवेदन: सुधी पाठकों, आपको अवगत कराना है कि आपके द्वारा प्रेषित अनेक खबरें ‘हिंदुस्तान डेली न्यूज’ पोर्टल पर प्रकाशित की जाती हैं; किंतु सभी खबरों का लिंक ग्रुप पर वायरल न हो पाने के कारण आप कई बार अपनी तथा अन्य महत्वपूर्ण खबरों से वंचित रह जाते हैं। अतः आपसे अनुरोध है कि आप सीधे www.hindustandailynews.com पर जाकर अपनी खबरों के साथ-साथ पोर्टल पर प्रकाशित अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं। पोर्टल को और अधिक सूचनाप्रद तथा उपयोगी बनाने के लिए आपके सुझावों का स्वागत है। जानकी शरण द्विवेदी, संपादक-हिंदुस्तान डेली न्यूज, मो. 9452137310

RELATED ARTICLES

Most Popular