Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरएमएलके पीजी कॉलेज में बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

एमएलके पीजी कॉलेज में बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

अम्बुज भार्गव

बलरामपुर। जनपद स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन संपन्न कराई गई। इस परीक्षा के लिए कुल 622 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 577 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों की प्रवेश से पूर्व सघन तलाशी ली गई तथा बायोमेट्रिक सत्यापन के उपरांत ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रही और किसी प्रकार की अनियमितता की कोई सूचना नहीं मिली।

परीक्षा के लिए बनाए गए दोनों केंद्र — कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय — में कुल 13 कक्षों में परीक्षाएं संपन्न हुईं। कला संकाय में 384 में से 362 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 22 अनुपस्थित रहे। वहीं वाणिज्य संकाय में 238 में से 215 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 23 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा के जिला समन्वयक एवं महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे।

उन्होंने बताया कि कला संकाय के केंद्राध्यक्ष प्रो. पीके सिंह एवं पर्यवेक्षक डॉ. सद्गुरु प्रकाश और प्रो. एके द्विवेदी को नियुक्त किया गया था। वाणिज्य संकाय में केंद्राध्यक्ष प्रो. श्रीप्रकाश मिश्रा तथा पर्यवेक्षक प्रो. राघवेंद्र सिंह और प्रो. रेखा विश्वकर्मा की निगरानी में परीक्षा संपन्न हुई। जिला प्रशासन व परीक्षा समिति की ओर से की गई समुचित व्यवस्थाओं के चलते बीएड प्रवेश परीक्षा पूर्णतः व्यवस्थित रही और किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं प्राप्त हुई।

बीएड प्रवेश परीक्षा
सूचना

पोर्टल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h

कलमकारों से: पोर्टल पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी, प्रधान संपादक मोबाइल- 9452137310 E-Mail : hindustandailynews1@gmail.com

RELATED ARTICLES

Most Popular