सुनील द्विवेदी
गोंडा। यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के द्वारा गुरुवार को जनपद के सिंचाई विभाग में स्थित चौधरी चरण सिंह मीटिंग हाल में फेडरेशन के पदाधिकारियों और सदस्यों की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में 25 सितम्बर को होने वाले विश्व फार्मासिस्ट दिवस की तैयारियों की रूपरेखा तैयार गई। इसके साथ ही जनपद के समस्त तहसीलों व ब्लॉक के अध्यक्षों की बैठक हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी।
फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्र ने बताया कि बैठक में क्षेत्र की समस्याओं, मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता जैसे कई मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। ब्लॉक स्तर पर अध्यक्ष की नियुक्ति की कर दी गई है। साथ ही ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी के गठन पर भी सहमति बनी।
महामंत्री रोहित मिश्र ने बताया कि फेडरेशन के द्वारा 25 सितम्बर को मेडिकल कैंप लगा कर मरीजों को दवा और फल भी वितरित किया जायेगा। बैठक का समापन वृक्षारोपण के साथ किया गया। इस अवसर पर मनोज सैनी, राकेश शुक्ला, श्याम वरन, सतन पाण्डेय, शमशाद, अंकित तिवारी, आलोक पांडेय, संजय, अनुराग, सत्यम, आदर्श शुक्ला सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढें : मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त सख्त, सुस्त विभागों पर नाराज़गी और फटकार
पोर्टल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए हमारे वाट्सऐप चैनल को फालो करें : https://whatsapp.com/channel/0029Va6DQ9f9WtC8VXkoHh3h अथवा यहां क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से .. तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : अतुल द्विवेदी, सम्पादक मोबाइल: 8619730058 E-Mail: hindustandailynews1@gmail.com
