Lucknow News ; वाहनों में एचएसआरपी लगवाने में आवेदकों को हो रहीं दिक्कतें, डीलर दे रहे लम्बी तारीखें

लखनऊ (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के लिए आवेदकों को दिक्कतें हो रही हैं। मंगलवार को एचएसआरपी के काफी आवेदक डीलरों के पास भटकते रहे। डीलरों ने आवेदकों को सिर्फ लंबी तारीखें देकर खानापूर्ति कर ली।
लखनऊ के डीलरों ने बताया कि परिवहन विभाग की तरफ से एचएसआरपी की अनिवार्यता पर स्थित पूरी तरह से साफ नहीं होने के कारण वाहन मालिकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। परिवहन विभाग ने बिना किसी ठोस व्यवस्था के एचएसआरपी लगवाने का निर्देश दिया है। इससे काफी संख्या में लोग एचएसआरपी लगवाने के लिए आ रहे हैं, लेकिन अभी जरूरत के अनुसार हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट उपलब्ध नहीं है। ऐसे में आवेदकों की मांग कैसे पूरी की जा सकती है। वाहनों की भारी संख्या को देखते हुए अभी सब के लिए एचएसआरपी उपलब्ध होने की उम्मीद बहुत कम है। इसलिए तारीख बढ़ाई जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं दिख रहा है।
उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहनों में दो प्लेट, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों में तीन प्लेट एचएसआरपी की लगाई जाएगी। फिलहाल वाहन मालिक bookmyhsrp.com और makesmyhsrp.com पर जाकर एचएसआरपी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लखनऊ के संभागीय परिवहन अधिकारी रामफेर द्विवेदी ने बताया कि एचएसआरपी लगवाने को लेकर दिक्कतें सामने आ रही हैं। बिना एचएसआरपी के पुराने वाहनों से संबंधित कार्य लखनऊ आरटीओ में नहीं हो रहे हैं। इसलिए वाहन मालिकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। 
उन्होंने  बताया कि यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। 

error: Content is protected !!