Lucknow News : महिला से दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ (हि.स.)। गोमतीनगर विस्तार थाना पुलिस ने सोमवार को एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने यूपी कृषि विकास संस्थान में कम्पयूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। 

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि आलमबाग थाना केे प्रेमवती नगर निवासी अभियुक्त रणधीर पाण्डेय को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त ने तीन वर्ष पूर्व एक महिला को यूपी कृषि विकास संस्थान कम्पयूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर कई बार में 12 लाख रुपये लेकर प्रशिक्षण अधिज्ञापन दिया गया था, जो जांच में फर्जी पाया गया। आरोप है कि इस दौरान उसने नौकरी दिलाने के नाम पर शारीरिक शोषण किया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 
 
Submitted By: Deepak Varun Edited By: Deepak Yadav

error: Content is protected !!