Lucknow News : बैंक उपभोक्ता का भरोसा टूटा, लॉकर से करोड़ों के जेवरात चोरी
बैंक उपभोक्ता का भरोसा टूटा, लॉकर से करोड़ों के जेवरात चोरी
लखनऊ (हि.स.)। चौक थाना क्षेत्र में खुनखुन जी रोड पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा के लॉकर से बैंक उपभोक्ता डा.रविंद्र एवं पुष्पा का करोड़ों रुपये के पुश्तैनी जेवरात चोरी हो गये हैं। इसकी शिकायत थाने में लिखी गयी है लेकिन बैंक उपभोक्ता अभी तक पुलिस थाना व बैंक की शाखा के चक्कर लगा रहे है।
बैंक उपभोक्ता डा.रविंद्र के पुत्र अमित प्रकाश ने बताया कि उनके माता पिता का बैंक आफ बड़ौदा में ज्वाइंट एकाउंट है। इसी से जुड़ा हुआ लॉकर उन्हें बैंक ने दे रखा है। इस बैंक लॉकर में करोड़ा में पुश्तैनी जेवरात एवं सोने के बिस्कुट रखे हुए थे। बीते माह 30 अक्टूबर को वह अपने माता पिता के साथ लॉकर से कुछ निकालने गये थे। तभी लॉकर से हुई चोरी का पता लगा।
उन्होंने बताया कि बैंक की कर्मचारी स्वाति उन्हें लॉकर रुम में ले गयी। जब वह लॉकर खोलने का प्रयास करने लगी तो चाभी फंसने लगी। बाद में लॉकर अपने से खुल गया। जब भीतर कुछ भी न देखकर सभी के होश उड़ गये। बैंक के भीतर उन्होंने हंगामा किया और फिर पुलिस के आने पर एफआईआर लिखवाने के लिए प्रयास शुरु किया।
उन्होंने बताया कि चौक कोतवाली की पुलिस ने पहले तो उन्हें टाला और लगातार थाने के चक्कर लगाने के बाद एसीपी चौक आइपी सिंह के मामले में हस्तक्षेप करने पर एफआईआर लिखी गयी है। एसीपी सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हो गयी है। पुलिस बैंक के लॉकर रुम और शाखा से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग कर रही है। जल्द ही करोड़ों की चोरी से पर्दा उठ जाएगा।