Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलLucknow News : प्रोफेसर से लूट करने वाले दो फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

Lucknow News : प्रोफेसर से लूट करने वाले दो फर्जी पत्रकार गिरफ्तार

लखनऊ (हि.स.)। पीजीआई थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने बीते​ दिनों एक प्रोफेसर से लूटपाट की थी। पुलिस ने इनके पास से लूट की रकम, मीडिया पहचान पत्र, आइडी और अन्य चीजें बरामद की है।

पुलिस अधिकारी ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी पत्रकार गोरखपुर के बराडीला निवासी सत्येन्द्र कुमार शर्मा और अयोध्या का रहने वाला सौरभ सिंह है। अभियुक्तों ने अपना जूर्म स्वीकार कर बताया कि एक प्रोफेसर का वीडियो बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने बताया कि दोनों ने प्रोफेसर से क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड, 11 हजार रुपये व अन्य चीजें लूट ली थी। प्रोफेसर का एटीएम उनके पास था, उसे ब्लैकमेल करके चिरैयाबाग के पास बुला रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular