Wednesday, January 14, 2026
Homeमंडललखनऊ मंडलLucknow News : पुलिस ने छह लुटेरों को दबोचा, 1.62 लाख रुपये...

Lucknow News : पुलिस ने छह लुटेरों को दबोचा, 1.62 लाख रुपये बरामद

लखनऊ (हि.स.)। काकोरी थाना पुलिस ने ​​रविवार को छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.62 लाख रुपये, जेवर और तमंचा, लूट में उपयोग होने वाली मोटर साइकिल भी मिली है। 

सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी डॉ अर्चना सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने रविवार को सब्जी मंडी के पीछे झाड़ियों से गौस मियां, कुद्दृस, फिरोज उर्फ उज्जवल, मो. फारुक,असदुल गाजी और मुकेश को गिरफ्तार किया है। 
थाना प्रभारी ने बताया कि ये लोग घूम-घूमकर लूटपाट व टप्पेबाजी जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हैं। बीते 05 मार्च को दुबग्गा तिराहा कानपुर बाईपास के पास से डेढ़ लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सभी अभियुक्त झाड़ियों के पास इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी और आपराधिक मुकदमें दर्ज है। 
  

RELATED ARTICLES

Most Popular