लखनऊ(हि.स.)। लखनऊ के किसान पथ पर बुधवार सुबह एक ट्रक चालक को नींद की झपकी आने से उसका नियंत्रण ट्रक पर से चला गया। ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक के सहयोगी खलासी लव कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया।
चिनहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना में घायल लव कुमार को स्थानीय पुलिस द्वारा लोहिया अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया। चिनहट पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना सुबह 7:30 बजे के करीब गोयल कॉलेज के पास किसान पथ पर हुई।
चिनहट पुलिस द्वारा बताया गया कि यह ट्रक पेपर रोलर लादकर पंजाब से चला था और आसाम जा रहा था। जब लखनऊ में यह घटना हो गई। ट्रक का चालक सुरक्षित है लेकिन खलासी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने लिखा पढ़ी की है और ट्रक को सीधा करने के और रास्ते से हटाने का उपाय किया जा रहा है।
Lucknow News : नींद की झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित हो पलटा, खलासी जख्मी
RELATED ARTICLES
