Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशLucknow News : जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

Lucknow News : जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कार्यालय के बाहर  शुक्रवार को जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा को लेकर सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्रों ने पूर्व में जारी विज्ञापनों की अविलंब परीक्षा कार्यक्रम, पाठ्यक्रम, अवर अभियंता भर्तियों के नियमितीकरण तथा अन्य विज्ञापनों को जारी करने की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। 

छात्रों ने बताया कि आखिरी बार अवर अभियंता चयन परीक्षा वर्ष 2015 में कराई गई थी। जिसके बाद क्रमशः 2016 व 2018 में अलग-अलग दो नए विज्ञापन जारी किए गए, परंतु उनके लिए आज तक परीक्षा का आयोजन नहीं कराया गया। इससे पहले भी छात्रों ने कई बार प्रदर्शन किया है, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देने के बाद आयोग ने उनकी मांगों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की।
आयोग का कहना है कि भर्ती में सवर्ण आरक्षण ईडब्ल्यूएस लागू करने को लेकर असमंजस की स्थिति है। जिसके स्पष्टीकरण का इंतजार आयोग कर रहा है, जो शासन स्तर पर विचाराधीन है। इसके बाद ही आयोग अग्रिम कार्यवाही करेगा।
इस पर छात्रों का आरोप है कि यह बहाना आयोग पिछले छह महीने से बना रहा है। आयोग लगातार नियुक्तियों का गलत एवं भ्रामक शासन को प्रेषित कर रहा है। छात्रों ने मुख्यमंत्री से इस मामले को संज्ञान लेने की अपील करते हुए उन्हें जिम्मेदार अधिकारियों को तलब करने और अवर अभियंता भर्ती में छात्रों की मांगों को पूरा करने कर अपील की। 

RELATED ARTICLES

Most Popular