लखनऊ (हि.स.)। लखनऊ के अम्ब्रोसिया बिल्डर पर आरोप है कि जमीन देने के नाम पर वीरेन्द्र दीक्षित से 1.48 हड़प लिया है। अब बिल्डर श्री दीक्षित का फोन नहीं उठा रहा है। वहीं, दूसरे नम्बर से फोन करने पर कार्यालय बुलाया जा रहा है, लेकिन वहां से भी पीड़ित को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
पीड़ित वीरेन्द्र ने बताया कि अम्ब्रोसिया बिल्डर का कार्यालय जानकीपुरम कालोनी के सेक्टर डी में स्थित है। वहीं उसका मालिक अखिल श्रीवास्तव बैठता है। शुरुआत में अखिल ने एक योजना में उसे दस बाई तीस की जमीन देने के लिए छह लाख रुपये जमा करने की बात कही थी।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में उन्होंने तीन बार में 01 लाख 48 हजार रुपये उसके पास जमा कराये। शेष रकम के लिए उन्होंने लोन के लिए आवेदन किया।लोन पास कराकर बिल्डर से अपनी जमीन लेने गये तो उन्होंने देखा कि उनकी जमीन दूसरे के नाम पर है।
उन्होंने बताया कि बिल्डर से बार-बार जमीन को लेकर बातचीत हुई, लेकिन वह टालमटोल करता रहा। अब बिल्डर की ओर से फोन भी नहीं उठाया जा रहा। ना ही उसके जमा रुपये वापस किये जा रहे हैं। वह बिल्डर के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।
