लखनऊ (हि.स.)। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में सर्जरी वार्ड के बाहर विद्युतीय तारों में बुधवार को शार्ट सर्किट से आग पकड़ ली। अपराह्न करीब तीन बजे आग की सूचना केजीएमयू के सुरक्षा कक्ष से चौक फायर सर्विस कंट्रोल रुम को मिली। मौके के लिए भेजे गये फायर बिग्रेड वाहन ने 25 मिनट में आग पर काबू पा लिया।
आग लगने से केजीएमयू के साउथ टर्मिनल की विद्युत आपूर्ति रुक गयी। इसको भी एक घंटे के भीतर ही सुचारु रुप से चालू करा लिया गया। केजीएमयू प्रशासन और सुरक्षा इंतजाम में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों ने मौका मुआयना किया और आग लगने की वजह शार्ट सर्किट ही बतायी। आग की घटना से किसी प्रकार ही जनहानि नहीं हुई।
Lucknow News : केजीएमयू में विद्युतीय तारों में शार्ट सर्किट से पकड़ी आग
RELATED ARTICLES
