Lucknow News : आरबीआई अधिकारी बनकर 40 लाख की धोखाधड़ी करने वाले पांच जालसाज गिरफ्तार
लखनऊ (हि.स.)। साइबर क्राइम सेल और इन्दिरानगर थाना पुलिस ने सोमवार को पांच शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले से जुड़े चार अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है।
इन्दिरानगर थाना प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि गौतमबुद्धनगर निवासी ललित सिंह, दिल्ली के गंगोत्री विहार निवासी राहुल,अब्दुल रागिब, कानपुर निवासी भानु प्रताप सिंह और लखनऊ के अशियानानिवासी अशोक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकारा कि वे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में रहकर फर्जी नाम पते के सिम से बीमा पॉलिसी सरेंडर के नाम पर लोगों को फोन करके फर्जी बैंक एकाउंट में पैसे जमा कराना व पैसों को निकालने का काम करते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि नवम्बर माह में साइबर क्राइम सेल में एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें उसने बताया कि एक युवक ने उन्हें फोन करके कहा कि वह आरबीआई अधिकारी बनकर लगभग 40 लाख रुपये आनलाइन स्थानांतरण कर लिया गया है। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी।