Lucknow News : आरपीएफ दारोगा का खून से लथपथ शव मिला, गोली मारकर हत्या

लखनऊ हि.स.)। मवैया से मानकनगर स्टेशन के बीच बने रेलवे यार्ड के पास आरपीएफ के दारोगा पूरन सिंह नेगी का शव बुधवार को झाड़ियों के बीच खून से लथपथ मिला। उनकी गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने सर्विस पिस्टल, नौ कारतूस और पर्स बरामद किया है।

थाना प्रभारी आलमबाग ने बताया कि आरपीएफ दारोगा पूरन सरदारी खेड़ा में किराये के मकान में रहते थे और चारबाग में उनकी तैनाती थी परिवार में पत्नी और दो बच्चे दिल्ली में रहते हैं।
आरपीएफ के मुताबिक, दारोगा पूरन सोमवार की शाम सात बजे से रात दस बजे की ड्यूटी करने के लिए गए थे। उसके बाद मंगलवार सुबह उनकी फिर ड्यूटी थी। ड्यूटी पर न पहुंचने पर विभागीय कर्मचारियों ने उनको फोन किया। कई बार घंटी जाने के बाद फोन नहीं उठा।
इसके बाद कर्मचारियों ने ही विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दी। आरपीएफ के कर्मचारियों ने सर्विलांस की मदद से दारोगा की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। लोकेशन के आधार पर ट्रेस करके पुलिस यार्ड के पास पहुंची तो वहां झाड़ियों में खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरन के बायीं ओर सीने पर गोली लगी है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!