Lucknow News : अखिलेश ने 2022 के लिए मांगे आवेदन, बोले जनहितकारी चतुर्दिक विकास के लिए हों एकजुट
लखनऊ (हि.स.)। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव-2022 के लिए चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आम चुनाव के लिए सम्भावित उम्मीदवारों से अब आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट में कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 के चुनावों के लिए, वर्तमान विधायकों व उपचुनाव के उम्मीदवारों की सीटों को छोड़कर, अन्य सभी विधानसभा की सीटों के चुनाव के लिए ही आवेदन आमंत्रित कर रही है। आइये उप्र के जनहितकारी चतुर्दिक विकास के लिए एकजुट हो जाएं। उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा कि सपा का काम जनता के नाम।
पार्टी ने आज से आवेदन लेना शुरू कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2021 है। आवेदन राज्य मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में जमा होंगे। जहां विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं उन क्षेत्रों से तथा वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से उम्मीदवारों के आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।
पार्टी नेताओं के मुताबिक फिलहाल समाजवादी पार्टी का जोर ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने पर है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को अभी से सघन जनसम्पर्क करने के निर्देश दिए हैं।