Lucknow News : मंडलायुक्त ने कानून व्यवस्था को लेकर मातहतों के कसे पेच
लखनऊ (हि.स.)। मंडलायुक्त रंजन कुमार और पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने गुरुवार को कानून व्यवस्था को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक की। इसमें सभी मंडल के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने जनपदों से ऑनलाइन जुड़े।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जनपदों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा का माहौल स्थापित करने के लिये जिला और पुलिस प्रशासन का आपस में समन्वय बनाना बहुत ही जरुरी है। इसी के चलते हम लोगों को सुरक्षित रखते सकते हैं और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि समाज में शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध गैंगेस्टर, गुण्डा एक्ट व जिला बदर की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। क्षेत्र में कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसने शक्ति व्यवस्था भंग की हो, वह कार्यवाही से अछूता न रहें।
आगामी त्योहारों को लेकर दिए निर्देश
मंडलायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा, दशहरा का पर्व होने वाला है। इसके लिये जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जनपद में महत्वपूर्ण तिथियों उनके आयोजन व आयोजन स्थल की एक सूची तैयार कर लें। पहले से ही कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व सीओ के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल में कोरोना महामारी को प्रोटोकाल का अनुपालन कराने व सुरक्षा व्यवस्था के लिये कार्यक्रम स्थल व आने-जाने वाले मार्ग का भ्रमण कर एक कार्य योजना बना लें। जिससे किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी न होने पायें।
ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आने वाले पर्वों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता रहेगी। भीड़-भाड़ वाले स्थान पर महिलाओं के साथ घटना होने की सम्भावना बढ़ जाती है। इसके लिये दुर्गा पूजा व रामलीला के पंडाल के अन्दर व बाहर तथा आने जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी सुनिश्चित करायी जा