Lucknowअपर नगर आयुक्त डॉ.अर्चना द्विवेदी से अभद्रता करने पर पूर्व पार्षद के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ (हि.स.)। जनपद के लालकुंआ वार्ड में निरीक्षण पर गयी अपर नगर आयुक्त डॉ.अर्चना द्विवेदी से पूर्व पार्षद अमित सोनकर एवं अन्य लोगों ने अभद्रता की। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों ने अपर नगर आयुक्त को किसी तरह से बचाकर निकाला। नगर आयुक्त अजय कुमार को इस बाबत जानकारी होने पर उन्होंने नगर निगम की तरफ से पूर्व पार्षद अमित सोनकर और अन्य लोगों के विरुद्ध तहरीर देते हुए हुसैनगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। 

लालकुंआ वार्ड में सड़क पर सैकड़ों की संख्या में ठेले लगते हैं। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते में शामिल जोनल अधिकारी दिलिप डे को इसकी शिकायत मिली कि उक्त ठेले को अवैध रुप से खड़ा कराया जाता है। इसके बाद सोमवार को नगर निगम की एक टीम मौके पर निरीक्षण करने पहुंची थी। जिसमें अपर नगर आयुक्त डॉ.अर्चना भी शामिल थी। 
डॉ.अर्चना द्विवेदी के मौके पर पहुंचने पर प्राप्त सूचना में सत्यता पाये जाने के बाद ठेलों को हटाने के निर्देश दिये गये। इसी बीच मौके पर पूर्व पार्षद अमित सोनकर अपने सहयोगियों के साथ आ गये और हंगामा करने लगे। ठेलों के हटाये जाने का विरोध कर रहे पूर्व पार्षद के सहयोगियों ने अपर नगर आयुक्त से बहस की और बाद में धक्का मुक्की करने की कोशिश की। तभी नगर निगम के कर्मचारियों ने इस बचाव किया, लेकिन बात बढ़ते हुए कर्मचारियों ने डॉ.अर्चना को मौके से हटाना ही ठीक समझा। 
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूर्व पार्षद अमित सोनकर के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर  मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि अमित  अपने साथ पचास से ज्यादा समर्थकों के साथ आये और उन्होंने अपर नगर आयुक्त से अभद्रता की। सरकारी कार्य में बाधा डालने और महिला अधिकारी से अभद्रता करने पर नगर निगम की तरफ से उनके विरुद्ध तहरीर दी गयी। 

error: Content is protected !!